बसना पुलिस द्वारा के द्वारा 3 आरोपी कुल 21.82 लीटर शराब कीमत 11870 रुपय जप्त
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
महासमुन्द पुलिस के द्वारा 03 प्रकरणों में कुल 21.82 लीटर शराब कीमती 11870 रूपये जप्त कर 03 आरोपियों के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया।
थाना बसना पुलिस की कार्यवाही।सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन करने वाले के उपर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर अवैध शराब निर्माण मादक पदार्थ परिवहन पर कार्यवाही लगातार की जा रही है।
थाना बसना के 03 प्रकरण में आरोपी 01. करन सिंग पिता महेन्द्र सिंह उम्र 18 साल साकिन वार्ड नं 04 चौलिक पारा बसना, थाना बसना जिला महासमुंद , 02. हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पिता दलबीर सिंह उम्र 35 साल साकिन गिल ढाबा साल्हेतराई, थाना बसना जिला महासमुंद, 03 विमल मांझी पिता रामकुमार मांझी उम्र 26 वर्ष सा. खुर्सीपहाड़, बसना महासमुंद के कब्जे से कुल 21.82 लीटर शराब कीमती 11870 रुपए जप्त किया गया। महासमुन्द पुलिस के द्वारा सभी आरोपियों के विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द की टीम के द्वारा की गई है।