बलौदाबाजार: जिला कार्यालय आगजनी के बाद भी सुचारू, 11 को राशन कार्ड, 3 को आधार कार्ड, 2 दिनों में 389 आवेदनों का निराकरण
मोहम्मद अज़हर हनफी : ब्यूरो चीफ संयुक्त जिला बलौदाबाज़ार-भाटापारा
बलौदाबाजार, 14 जून 2024: जिला कार्यालय में आगजनी की घटना के बाद भी, प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कार्यालय को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। दूर-दराज के ग्रामीण भी आवेदन लेकर जिला कार्यालय पहुंच रहे हैं।
राशन कार्ड:
- खाद्य शाखा में बड़ी संख्या में आवेदक राशन कार्ड से संबंधित कार्यों के लिए पहुंचे।
- 11 हितग्राहियों को तत्काल नए राशन कार्ड और 8 हितग्राहियों को नवीनीकृत राशन कार्ड वितरित किए गए।
- कलेक्टर श्री सोनी ने सभी से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और कार्यों की जानकारी ली।
- कविता बाई ने महिला समूह से जुड़कर काम करने की इच्छा जताई, जिस पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि बिहान समूह का विस्तार कर उन्हें आजीविका गतिविधियों से जोड़ा जाएगा।
आधार कार्ड:
- ग्राम सुकलाभाठा और चिराही से कुमारी मीनाक्षी निषाद और वासु आज़ाद आधार अपडेट के लिए लोक सेवा केंद्र पहुंचे।
- कलेक्टर ने तत्काल उन्हें आधार कार्ड प्रदान किए और 5-14 साल के बच्चों के आधार अपडेट करवाने का आग्रह किया।
लोक सेवा केंद्र:
- पिछले 2 दिनों में लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से 708 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 389 आवेदनों का निराकरण किया गया है।
- निराकरण किए गए आवेदनों में आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञा, विवाह पंजीकरण, जन्म प्रमाण पत्र सुधार, दुकान एवं स्थापना पंजीयन आदि शामिल हैं।
कलेक्टर की पहल:
- कलेक्टर दीपक सोनी सुबह 10 बजे ही जिला कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
- उन्होंने आम जनता से मुलाकात कर उनके आवेदनों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
यह घटना दर्शाती है कि बलौदाबाजार प्रशासन आगजनी जैसी विपत्ति के बाद भी जनता की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है।