बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई: 68 वाहन चालकों पर जुर्माना, एक हादसे में आरोपी गिरफ्तार

मोहम्मद अजहर हनफी ब्यूरो प्रमुख जिला बलौदाबाजार – भाटापारा
बलौदाबाजार-भाटापारा, 06 मई 2025:- जिला यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ छापामार कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में बलौदाबाजार, भाटापारा, सिमगा और कसडोल यातायात शाखाओं द्वारा गुरुवार (05 मई) को चलाए गए अभियान में 68 वाहन चालकों पर कुल ₹39,000 का जुर्माना लगाया गया।
यातायात नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई
- तीन सवारी वाले 18 दोपहिया वाहन चालकों पर ₹5,400 का जुर्माना।
- नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले 28 चालकों पर ₹8,400 का जुर्माना।
- वाहन के कागजात न दिखाने वाले 11 चालकों पर ₹3,300 का जुर्माना।
पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग की अपील की है।
पलारी में रोड एक्सीडेंट: लापरवाह ड्राइवर गिरफ्तार
इसी बीच, पलारी थाना क्षेत्र में एक लापरवाह वाहन चालक द्वारा की गई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना 29 अप्रैल की रात कुसमी-गिर्रा सड़क पर हुई, जहां दो घायलों को अस्पताल ले जाने में मदद कर रहे लोगों को क्रूजर फोर्स वाहन (CG22 U0958) के चालक ने तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। इस हादसे में सोनू चौहान की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
आरोपी परमेश्वर कुर्रे (45) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर बीएनएस की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या), मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 (खतरनाक ड्राइविंग) समेत अन्य मामले दर्ज किए गए हैं।
पुलिस ने सड़क सुरक्षा नियमों की पालन करने और अत्यधिक गति से वाहन न चलाने की सलाह दी है।






