बकरीद की नमाज ईदगाह मे अदा की गई

रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
.रतनपुर…. आज इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार ईद उल अजहा यानी बकरीद है। इस मौके पर शनिचरी व कॉलेज के पास ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा की गई। हाफिज मोहम्मद हुसैन ने नमाज पढ़ाई इस दौरान काफी संख्या में नमाजी जुटे। बता दें कि आज बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. बकरीद को ईद-उल-अजहा भी कहा जाता है. बकरीद, मुस्लिम समाज के प्रमुख त्योहारों में से एक है. मुस्लिम समुदाय के लोग इस त्योहार पर बकरे की कुर्बानी देते हैं या इसे आमतौर पर बकरीद के नाम से जाना जाता है. इस्लामी कैलेंडर (Islamic Calender) के मुताबिक, आखिरी माह ज़ु अल-हज्जा में बकरीद मनाई जाती है. इस त्योहार को त्याग और कुर्बानी के तौर पर मनाया जाता है. कुर्बानी के साथ ही जमात और नमाज अदाकर सलामती की दुआ की जाती है. बकरीद को मनाने का भी अपना एक इतिहास (Bakrid History) है. इसका इतिहास अल्लाह के पैगंबर हजरत इब्राहिम से जुड़ा हुआ है. इस्लाम धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, हजरत इब्राहिम ने जब अपने बेटे की कुर्बानी देने का निश्चय किया तभी इस पर्व की नींव पड़ी.आज रतनपुर मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर नमाज़ अदा की गई और देश और प्रदेश के लिए अमन और चैन के लिए दुआ मांगी है इसके बाद सभी एक दूसरे से गले मिले और बकरीद की बधाई दी
