बाबा साहब ड़ॉ आंबेडकर जयंती आयोजन समिति जांजगीर छत्तीसगढ़ ने शराब दुकान बंद करने के लिए दिया आवेदन दिया जाने क्यों ………………………………….

14 अप्रैल 2025 को विश्व रत्न , भारत के सविधान निर्माता , भारत के ज्ञान के प्रतिक जिनको केवल भारत ही नहीं पूरा विश्व शिक्षा के नाम से जानता है , ऐसे महा पुरुष बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी के जयंती पर्व पर जांजगीर के बाबा साहब ड़ॉ आंबेडकर जयंती आयोजन समिति जांजगीर छत्तीसगढ़ ने शराब दुकान बंद करने के लिए दिया आवेदन दिया है क्यूंकि शराब वर्तमान में सभी आयोजनों में बाधा उत्पन्न करती है शराबी, और हुड़दंगों की कमी नहीं है लेकिन सभी शराब पर ही निहित है अगर इन लोगो को शराब मिलेगा ही नहीं तो ये पिएंगे कहा से और नहीं पिएंगे तो कोई घटना भी नहीं होगी और कार्यक्रम भी सफलता पूर्वक संपन्न होगा। इसलिए बाबा साहब के जन्म जयंती को सुगम और सफल मनाने के लिए समिनित ने रैली निकाल कर बाबा साहब के प्रतिमा स्थल तक पहुंचने का योजना बनाया है और शराब दुकान को जयंती के दिन बंद रखने के लिए आवेदन माननीय कलेक्टर महोदय को सौपा है पूर्व में भी गाँधी जयंती , कबीर जयंती , गुरु घासीदास जयंती , और अन्य आयोजनों में बंद रहा है जिसके कारण कार्यक्रम सफल रहा है।

जांजगीर से विक्रम सूर्यवंशी की रिपोर्ट