सावन पर्व: कांवरियों का जत्था बाबा बैद्यनाथ रवाना..

0

रायपुर : बोलबम सेवा समिति रायपुर छत्तीसगढ़ तत्वावधान में शनिवार को बैद्यनाथ धाम के लिए कांवरियों का जत्था रवाना हुए। कांवरिया सुलतानगंज से जल भर कर बाबा बैद्यनाथ का जल अभिषेक करेंगे। प्रतिवर्ष कि भाति रायपुर क्षेत्र के कांवरियों सावन मास में बडी संख्या में देवघर के लिए रवाना हुए। यात्रा में लगभग 160 कांवरिया शामिल है। कांवरिया हावड़ा होते हुए सुल्तानगंज जाएगे और वहाँ से गंगा जल भर कर देवघर स्थित मनोकामना ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पण करने के लिए रवाना होंगे। वे बम असरगंज, तारापुर, मनियामोड, कुमरसार नदी, जलेबिया मोड़, सुईया पहाड़, अबरखा, कावरिया मोड़, लक्ष्मण झूला, इनरावरण, भूल भुलैया, गोरियारी नदी, पटनिया, कोलकतिया धर्मशाला, भुत बंगला से होते हुए देवघर में शिवगंगा में स्नान कर अपनी अपनी मनोकामना पूर्ति के संकल्प के साथ बाबा बैद्यनाथ को सभी कांवरिया बम जल अर्पण करेंगे। उसके बाद वहां से सभी कांवरिए बम बाशुकीनाथ जाकर बाबा बाशुकीनाथ जी को भी जल अर्पण करेंगे। पश्चात वहां से 20 जुलाई को वापस रायपुर आएंगे। बोलबम सेवा समिति में भोला सिंह, रमेश शर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा, त्रिलोकीनाथ विश्वकर्मा, जितेश विश्वकर्मा, कमलेश शर्मा, निखिल शर्मा, पंकज विश्वकर्मा, विनोद झा, विजय शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, ललित बुंदेला, श्रीमती किरन शर्मा, रोहित विश्वकर्मा, राहुल शर्मा, राजेश विश्वकर्मा, विनय शर्मा, निहाल शर्मा, ऋषभ विश्वकर्मा, द्वारा जत्था रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *