तुलसी विवाह पर घर-घर में उत्सव और भक्ति का माहौल

0

तुलसी विवाह पर घर-घर में उत्सव और भक्ति का माहौल । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- कार्तिक मास की द्वादशी तिथि पर शहर के घर-घर में श्रृद्धापूर्वक तुलसी पूजन किया गया । महिलाओं ने पारंपरिक रीति से तुलसी माता की पूजा अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। सुबह से ही लोगो ने अपने आंगन और छतों पर स्थित तुलसी चौरा को सजाया ,दीपकजलाएं और तुलसी -शालिग्राम जी की विधि-विधान से विवाह संपन्न किया ।विवाह संपन्न होने पर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी,बच्चों में विशेष उत्साह दिखाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed