संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कबीरधाम में पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया अक्ति तिहार

0

कवर्धा, 30 अप्रैल 2025।
संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कबीरधाम में बुधवार को पारंपरिक उत्साह और उमंग के साथ अक्ति तिहार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्रवंशी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री चंद्रवंशी द्वारा महाविद्यालय परिसर में विभिन्न अनुसंधान इकाइयों का अवलोकन कर की गई। उन्होंने कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और अनुसंधान कार्यों की सराहना करते हुए इसे किसानों के हित में उपयोगी बताया। इसके पश्चात विधिवत पूजन-अर्चन की परंपरा का निर्वहन करते हुए भगवान बलराम, भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा निवेदित की गई।

मुख्य अतिथि द्वारा कृषि तकनीकी उपकरण ‘सीड डिबलर’ के माध्यम से मक्के के बीज की बोआई कर अक्ति तिहार की परंपरा को आधुनिक कृषि पद्धतियों के साथ जोड़ा गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों, वैज्ञानिकों एवं विद्यार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का संचालन श्री रविशंकर नाग ने प्रभावशाली ढंग से किया, वहीं डॉ. श्याम सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed