अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला का उद्घाटन अहमदाबाद गुजरात में

आज के युवा शिक्षार्थियों में वैज्ञानिक स्वभाव पैदा करने और विकसित करने के प्रयास में , जवाहर नवोदय विद्यालय हाथीजन अहमदाबाद ने गर्व से ज्ञान वृद्धि के महान मिशन में अपना कदम रखा । यह वास्तव में एक गर्व का क्षण था क्योंकि वे अटल टिंकरिंग लैब के उद्घाटन के साक्षी बने । भारत में दस लाख बच्चों को नवप्रवर्तनकर्ताओं के रूप में विकसित करने के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप ; नीति आयोग के तत्वावधान में अटल नवाचार मिशन ;भारत भर के स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जा रही है । इस योजना का उद्देश्य युवा मस्तिष्कों में जिज्ञासा , रचनात्मकता और कल्पना को बढ़ावा देना है ; और विशिष्ट मानसिकता , कम्प्यूटेशनल सोच , एसटीईएम सीखने , शारीरिक कंप्यूटिंग आदि जैसे कौशल को विकसित करना है । माइक्रोन फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित ए . टी . एल . , एक सी . एस . आर . परियोजना के रूप में अहमदाबाद में स्थापित होने वाली पहली परियोजना है और सामुदायिक स्कूलों में वंचित पृष्ठभूमि के 600 से अधिक स्कूली बच्चों के शिक्षण में बदलाव की सुविधा प्रदान करेगी ।
अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला का उद्घाटन अहमदाबाद गुजरात में. अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला का संयुक्त रूप से उद्घाटन सुश्री अप्रैल अर्नजेन कार्यकारी उपाध्यक्ष , मुख्य जन अधिकारी और माइक्रोन फाउंडेशन अमेरिका की अध्यक्ष ने एवम गुजरात विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद में सलाहकार डा,नरोत्तम साहू ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की देवी मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके की गई । इसके बाद फूल मालाओं से अतिथियों का स्वागत रवींद्र दीक्षित प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय हाथीजन अहमदाबाद द्वारा किया गया ।
अतिथियों ने चारों ओर घूमकर छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों को देखा और उनके साथ बातचीत की । उन्होंने छात्रों को विभिन्न प्रकार के सुझाव दिए । विश्वनाथ रामास्वामी वाइस प्रेसिडेंट माइक्रोन गुजरात , ने कहा कि उन्हें अटल नवाचार मिशन के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय हाथीजन अहमदाबाद का चयन करके गर्व महसूस हो रहा है । यह प्रयोगशाला भारतीय छात्रों के बीच वैज्ञानिक स्वभाव , नवाचार , रचनात्मकता का वातावरण बनाने के लिए भारत की केंद्र सरकार का एक दृष्टिकोण है । यह एक नए भारत की दिशा में एक कदम है ।


