एशिया कप :भारत ने की धमाकेदार शुरुआत UAE को 9 विकेट से हराया, गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया ।

एशिया कप :भारत ने की धमाकेदार शुरुआत UAE को 9 विकेट से हराया, गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। दुबई- भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप में धमाकेदार शुरुआत कि है ,टीम ने अपने पहले मैच में UAE को 13.1 ओवर में 57 रनों के स्कोर में आउट कर दिया ।और महज 4.3 ओवर में 60 रन बनाकर 9 विकेट से जीत हासिल कर ली है। ये भारतीय टीम कि. गेदें बाकी रहते हुए सबसे बड़ी जीत है।
स्पिनर कुलदीप यादव ने मेजबान टीम के कमजोर बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने के बाद चार विकेट झटके जिससे भारत ने नौ विकेट की आसान जीत हासिल हुई। एशिया कप 2025 में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें भारत,पाकिस्तान, ओमान, और यूएई एक ग्रुप में है,दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, और हांगकांग है। 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा । भारत का अगला मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से होगा ।