कलेक्टर से अछोली से भोरिंग मार्ग पर पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज के वाहनों पर तत्काल रोक लगाने की मांग : अशवंत तुषार साहू

महासमुंद : भाजपा के सक्रिय सदस्य व किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने कलेक्टर विनय लहंगे को ज्ञापन देकर कहा पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज बेलटुकरी से गुमराह करके प्रस्ताव लिया गया है जिसका विरोध ग्राम बेलटुकरी के सरपंच व पंचगण, सैकड़ो की संख्या में कलेक्ट्रेड ऑफिस का घेराव कर लगातार आंदोलन कर फैक्ट्री बंद करने की मांग किया था, जब की अछोली से और भोरिंग से कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है और अछोली से भोरिंग रोड का उपयोग किया जा रहा है, जिससे स्कूली बच्चों लड़की, महिलाएं, आम नागरिकों
खेत आने जाने में बहुत सारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है, तथा उक्त रोड पर सैकड़ो की संख्या में भारी वाहनों के आवागमन के कारण जगह-जगह रोड में गड्ढे हो गए हैं तथा रोड खराब पूरा हो चुका है, पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज बेलटुकरी के द्वारा सैकड़ो की संख्या में रोज हाईवा, ट्रक और अन्य बड़े वाहनों का आवागमन लगातार रहता है, और यहां पर काम करने आए मजदूर का कोई अता-पता नहीं है कि कहां से आया है सभी का आधार कार्ड लेकर थाना में सूचना करना चाहिए, और उक्त कंपनी में काम करने के लिए बाहर से लोगों का इन लोगों के कारण क्षेत्र में लगातार चोरी डकैती व लूटमार का शिकायत लगातार मिल रहा है, बाहर गांव व अन्य राज्य से आए हुए लोगों को देखकर ग्राम अछोली में डर का माहौल बना हुआ है,
शाम होते ही कंपनी के लेबर लोगों का रोड में मेले की तरह आने जाने का माहौल बना रहता है जिससे आवागमन बाधित होता है, इसके कारण रोड में चलने वाले आम नागरिक व स्कूली बच्चों, लड़की व महिलाएं को आने-जाने में डर महसूस करते हैं, महोदय जी आपको उपरोक्त शिकायतों की उच्च स्तरीय विभागीय जांच करें और अवैध रूप से बना रहे पिकाडिली एग्रो इंडस्ट्रीज बेलटुकरी को बंद करें व अछोली से भोरिंग रोड मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर तत्काल रोक लगाए जनहित को देखते हुए अगर ग्रामीणों के साथ कुछ हादसा होता है तो उसके जिम्मेदार पूरे शासन प्रशासन होंगे