सिवनी मध्यप्रदेश जैसे ही चालक ने पुलिस को देखा भागने लगा इसके बाद जो हुआ

0

जिला सिवनी मध्यप्रदेश
जैसे ही चालक ने पुलिस को देखा भागने लगा इसके बाद जो हुआ
सी एन आई न्यूज सिवनी – दिनांक 09/02/2025 पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा जिले मे हो रही चोरी, नकबजनी की घटना पर रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारीयो को आदेशित किया गया था। आदेश के पालन मे थाना स्तर पर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया।
हमारे आफिस में फोन करके बताया कि न्यू शिवहरे होटल के सामने रखे पाईपो को दो ट्रक में क्रेन के द्वारा पाईप को भर रहे है
इसी दौरान दिनांक 08 फरवरी 2025 को विजय पिता हेमचंद वर्मा उम्र 29 साल निवासी ग्राम गुडली पोस्ट कोको जिला मण्डला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मै एलएनटी कम्पनी चैरई बरगी में आईआर एंड एडमिन के पद पर कार्यरत हूॅं। एलएनटी कंस्ट्रशन कम्पनी के ओर से हम जल जीवन मिशन अंतर्गत शासकीय परियोजना पायली मल्टी विलेज रुरल वॉटर सप्लाई स्किम के तहत थाना धूमा क्षेत्र में पाईपलाईन बिछाने के लिये पाईप न्यू शिवहरे होटल के सामने ग्राम मोहगाँव थाना धूमा में डीआई के9 450 एमएम के करीबन 318 नग पाईप रखे हुए थे। जिसमे पाईप सुरक्षा के लिये कोई गार्ड नही रखा हुआ था। दिनाँक 06 फरवरी 2025 को शाम करीबन 07.00 बजे न्यू शिवहरे होटल संचालक ने हमारे आफिस में फोन करके बताया कि न्यू शिवहरे होटल के सामने रखे पाईपो को दो ट्रक में क्रेन के द्वारा पाईप को भर रहे है तो मैं उसी समय मौके पर पहुँचा देखा तो न्यू शिवहरे होटल के सामने रखे पाईपो में डीआईके 9 450एमएम के 24 नग पाईप कम थे जो कोई व्यक्ति चोरी कर ले गया है। कुल 24 पाईप की कीमत 6 लाख 72 हजार रुपये है। की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के आदेशानुसार अति० पुलिस अधीक्षक जी डी शर्मा एवं एस.डी.ओ.पी लखनादौन अपुर्व भलावी के निर्देशन मे थाना धूमा पुलिस टीम द्वारा दौरान विवेचना के सूचना तंत्र एवं मुखबिर पूछताछ की मदद गई, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गोटेगाँव रोड ग्राम नागनदेवरी के पास दो ट्रक को तस्दीक पर दो ट्रक क्र. यूके14 सीए 7457 एवं यूके 08 सीबी 3212 खडे मिले जो दोनो ट्रक में कुल 24 नग डीआईके 1450एमएम के पाईप भरे मिले ट्रक डाईवर से नाम पता पुछने पर ट्रक क्र. यूके 14सीए 7457 के चालक ने नाम याकूब अली पिता इमाम हुसैन उम्र 28 वर्ष निवासी गुर्जर बस्ती पोस्ट धनपुरा थाना पथरी उत्तराखंड एवं ट्रक हेल्पर ने नाम अर्जुन पिता सतपाल तेकवाल उम्र 20 वर्ष निवासी पथरी जिला हरिद्वार उत्तराखंड का होना बताया तथा ट्रक क्र. यूके 08सीबी 3212 के चालक ने नाम चमकोर सिंह पिता लाभसिंह मेरे उम्र 32 वर्ष निवासी 03 न गल्ली सिंगरुर पंजाब होना बताया दोनो चालको एवं हेल्पर से ट्रक में लोड 24 नग डीआईके 450 एमएम पाईप के सम्बध में पूछताछ पर पाईप न्यू शिवहरे होटल के सामने से ग्राम मोहगाँव थाना धूमा से क्रेन मशीन के द्वारा भरकर चोरी कर ले जाना बताया। क्रेन मशीन ग्राम बम्होडी थाना लखनादौन के जितेन्द्र पिता बिहारीलाल यादव की क्रेन मशीन से पाईप लोड किये है। बताये, जिसे पुलिस टीम धूमा द्वारा एनएच 34 हाईवे रोड लखनादौन जा तस्दीक किया, तस्दीक पर हाईड्रा क्रेन वाहन क्र. एमपी 22 ई 0935 खडा मिला जिसमें चालक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे बेमुश्किल घेराबंदी कर पकडा, जिससे नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम जितेन्द्र पिता बिहारीलाल यादव उम्र 31 वर्ष निवासी बम्होडी थाना लखनादौन जिला सिवनी का होना बताया जिससे न्यू शिवहरे होटल ग्राम मोहगाँव में हुई 24 नग पाईप के सम्बध में पुछताछ किया जिसने अपने हाईड्रा क्रेन वाहन से न्यू शिवहरे होटल के सामने पाईप ट्रक में लोड करना बताया जो हाईड्रा क्रेन वाहन एवं वाहन चालक को हमराह स्टाफ थाना लेकर आया, जो आरोपीगणो को अथक प्रयास कर गिरफ्तार किया गया एवं उक्त आरोपी के मेमोरेण्डम पर चोरी गया सामान बरामद किया गया है।
इस मामले में धूमा जिलासिवनी द्वारा अप.क्र.- 40/2025 धारा-303(2) बीएनएस का मामला कायम कर याकूब अली पिता इमाम हुसैन उम्र 28 वर्ष निवासी गुर्जर बस्ती पोस्ट धनपुरा थाना पथरी उत्तराखंड, अर्जुन पिता सतपाल तेकवाल उम्र 20 वर्ष निवासी पथरी जिला हरिद्वार उत्तराखंड, चमकोर सिंह पिता लाभसिंह मेरे उम्र 32 वर्ष निवासी 03 न गल्ली सिंगरुर पंजाब, जितेन्द्र पिता बिहारीलाल यादव उम्र 31 वर्ष निवासी बम्होडी थाना लखनादौन जिला सिवनी को गिरफतार किया गया इस मामले में जो सामान बरामद किया गया उसकी कीमत करीब 6 लाख 72 हजार रुपये बतााई जा रही है इस मामले में जो कार्रवाई की गई जिसमें थाना प्रभारी धूमा उपनिरीक्षक शत्रुघन पटले, सउनि जयराम ठाकुर, आर. 109 जितेन्द्र सोनी, आर. 54 चन्द्रभान शाह उड़के एवं आर. 500 रवि यादव का सराहनीय योगदान रहा
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed