ग्राम बिलाड़ी में माता पहुंचनी हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया गया ,

0

गांव के महामाया मंदिर में , माँ महमाया के प्रति श्रद्लुओं की आस्था का प्रतिक है।        
अजय नेताम /तिल्दा नेवरा > ग्राम बिलाड़ी में बिते दिन गांव के महमाया मंदिर में माता पहुंचौनी का पर्व ग्रामवासियों व सेवा समितियों के सदस्यो द्वारा धूमधाम व हर्षो उल्लास पूर्वक मनाया गया । बिलाड़ी के महामाया मंदिर में माँ के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था बनी रहती है। सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता महमाया मंदिर में लगा रहा । गांव के ग्रामिणों द्वारा जो की घरो घर में माता के नाम से रखे श्री फल को माता पहुंचौनी के दिन माँ महामाया को अर्पित कर उनके साथ चावल दाल नमक , एवं नीम पत्ते के साथ हल्दी पानी एवं अन्य समाग्री माँ को चढ़ावा करते है। श्रद्धालुओं द्वारा महामाया माता की विधि वत पुजा अर्चना कर गांव की महिलाओं ने अपने अपने परिवार व गांव की सुख समृद्धि व खुशहाल जीवन की कामना कर आशिवार्द प्राप्त की शाम से ही माता की ( जुड़वास ) यानी माता पहुंचौनी के लिए सेवा समितियों के सदस्यों द्वारा मांदर , झांझ मंदिरा के थाप पर सेवुक द्वारा सेवा जसगित गायन कर माँ महामाया को प्रसन्न कर आशिर्वाद प्राप्त किया। माता पंहुचौनी में माँ को हल्दी पानी तेल एवं अन्य साम्रागी द्वारा हल्दी का लेपन , पानी का छिड़कवा किया जाता है। भक्तो जनो को प्रसाद वितरण कर ,  हल्दी पानी का छिड़काव भक्तजनों को गांव के बैगा द्वारा किया गया । श्रद्धालु गण पुजा अर्चना करने के पश्चात हल्दी पानी अपने घर ले जा कर हल्दी पानी का छिड़का किया जाता है। जो की माँ के आशिर्वाद से अनेकों बिमारी दूर हो जाती है। माता के प्रति ध्यान आकर्षित कर अपने परिवार सहित गांव की सुख समृद्धि की कामना की गई । इसी तारम्य पर प्रतिवर्षानुसार अषाड़ महिने में माँता पंहुचौनी का पर्व हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया गया । जिसमें मुख्य रूप से गांव के पुरोहित शत्रुघ्न चौबे , जनपद सदस्य प्रतिनिधि रामजी निषाद , सरपंच प्रतिनिधी गौर सिंह धुव्र , विजय कुमार यदु , धनंजय कुमार यदू , योगेश यदू , ( पंडा )खंभन निषाद , बैगा दिलिप नेताम , रामकरण निषाद , फगुआ पाल , घनश्याम यदू , पूरन यदू , गोवर्धन निषाद , गोवर्धन यदू , अनिल भट्ट , दीपक यदू , एवं गांव के गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासियों की उपस्थिती थी । माता पहुंचौनी का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास उल्लास पूर्वक ग्रामवासियों व सेव समितियों के सदस्यों द्वारा मनाया गया । C N I News तिल्दा नेवरा से अजय नेताम की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed