जिला सहकारी समिति चनाट के प्रभारी जितेन्द्र पटेल का जन्मदिन क्षेत्रवासियों ने दी बधाई
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
बसना।जिला सहकारी समिति चनाट के प्रभारी श्री जितेन्द्र पटेल के जन्मदिन का अवसर क्षेत्र में उत्साह और उमंग से भरा रहा। मंगलवार को आयोजित इस अवसर पर क्षेत्रवासियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, किसानों और समिति से जुड़े लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर श्री पटेल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
सुबह से ही शुभेच्छुओं का तांता श्री पटेल के निवास एवं समिति कार्यालय में लगा रहा। लोगों ने माल्यार्पण कर, मिठाइयाँ वितरित कर एवं शुभकामना संदेश देकर उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। कई ग्रामीणों ने कहा कि श्री पटेल अपने कार्यकाल में हमेशा किसानों और आम जनमानस की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। उनके जन्मदिन को क्षेत्रवासियों ने किसी उत्सव की तरह मनाया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने भी श्री पटेल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने समिति के माध्यम से पारदर्शिता और जनसेवा को प्राथमिकता दी है। किसानों को समय पर उर्वरक, बीज और सहकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है।
जन्मदिन समारोह में उपस्थित लोगों ने उनके स्वस्थ, दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्वयं जितेन्द्र पटेल ने भी सभी शुभेच्छुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका प्रयास हमेशा क्षेत्र के विकास और किसान हित में कार्य करने का रहेगा। जिसमें मुख्य रूप से ग्राम बिलखंड निवासी विजय कुमार भोई, विद्या सिदार, जयनंद बरिहा, ललित बरिहा, राजकुमार निषाद,पुरन सिंह सिदार,कुंजराम यादव सहित अन्य साथियों ने दी बधाई।
