जंगलपुर में तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर शुरू ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने का प्रयाससंस्कारधानी तीरंदाजी संघ द्वारा 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
जंगलपुर में तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर शुरू ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने का प्रयास
संस्कारधानी तीरंदाजी संघ द्वारा 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
राजनांदगांव | 01 जून 2025
संस्कारधानी तीरंदाजी संघ, जिला इकाई राजनांदगांव द्वारा आज जंगलपुर हाई स्कूल में विशेष तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर ग्रामीण प्रतिभाओं को तराशने और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने हेतु 10 दिनों तक संचालित किया जाएगा, जिसमें सुबह और शाम दोनों सत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।


संघ पिछले 13 वर्षों से निशुल्क तीरंदाजी प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। इसकी मुख्य शाखा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में स्थित है, जबकि एक वर्ष पूर्व ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए जंगलपुर हाई स्कूल में दूसरी शाखा शुरू की गई थी। मात्र 3-4 बच्चों से शुरू हुए इस केंद्र में आज 50 बच्चे निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस दौरान यहां के 2 खिलाड़ियों ने अंतर विश्वविद्यालयीन राष्ट्रीय प्रतियोगिता और 10 खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व किया है।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर डोंगरगाँव जनपद उपाध्यक्ष श्री मनीष साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में तीरंदाजी को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि भगवान श्रीराम के आदर्श से प्रेरणा लेकर यह खेल आज बच्चों को मोबाइल गेम्स से हटाकर वास्तविक खेलों से जोड़ रहा है। उन्होंने प्रशिक्षकों के कार्यों की सराहना करते हुए जनपद निधि से 1 लाख रुपये की आर्थिक सहयोग की घोषणा की और खिलाड़ियों को 2100 रुपये की पुरस्कार राशि भी प्रदान की।
इस अवसर पर जंगलपुर सरपंच श्री भूपेंद्र साहू, रामपुर सरपंच श्री यतीश सिन्हा, बानभेड़ी सरपंच प्रतिनिधि श्री गजेन्द्र साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री चंदूलाल साहू, उपसरपंच श्री देवा साहू, पीटीआई श्री आशीष साहू सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।
सरपंचों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण शिविर को ग्रामीण युवाओं के भविष्य निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम बताया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षकों की टीम ने किया, जिनमें मुख्य कोच राहुल साहू, कुशल रजक, सहायक कोच अंजलि यादव और भूपेंद्र सिन्हा शामिल रहे।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
