मातृशक्ति के सम्मान में एक और कदम — राजनांदगांव से महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त का शुभारंभ हम सभी के लिए गौरव का क्षण: किरण रविन्द्र वैष्णव
छुरिया :-छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति को आर्थिक सशक्तिकरण से जोड़ने वाली राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की 21वीं किस्त आज राजनांदगांव से जारी की गई। भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री सी.पी.राधाकृष्णन जी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय लखपति दीदी सम्मान कार्यक्रम में बटन दबाकर प्रदेश की महिलाओं के खातों में यह राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल श्री रेमन डेका जी,छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष आदरणीय डॉ. रमन सिंह जी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा भारी संख्या में महिलाएँ उपस्थित रहीं।
योजना आरंभ होने से अब तक ₹13,671.68 करोड़ से अधिक राशि प्रदेश की माताओं-बहनों के खातों में स्थानांतरित की जा चुकी है। इस आर्थिक सहयोग ने महिलाओं के जीवन में प्रत्यक्ष और निर्णायक परिवर्तन लाने का कार्य किया है। घर-परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियों में सहभागिता, बच्चों की शिक्षा-स्वास्थ्य में सुधार, छोटे स्वरोजगार और गृह-आधारित कामों में निवेश जैसे सकारात्मक परिणाम प्रदेशभर में देखने को मिल रहे हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि महतारी वंदन योजना केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि सम्मान और स्वाभिमान की पुनर्स्थापना है। उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ की महतारी केवल घर की गृहिणी नहीं, वह घर की धुरी है। उसे आर्थिक स्वतंत्रता देना, समाज और भविष्य को मजबूत बनाना है। महतारी वंदन योजना मातृशक्ति को सम्मान, सुरक्षा और निर्णय की शक्ति प्रदान करने वाली परिवर्तनकारी योजना है।” आज हम सभी के लिए गौरव कि दिन है। हमारे राजनांदगांव से महतारी वंदन योजना की राशि हस्तांतरित की जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वैष्णव ने कहा कि आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति का सशक्त होना ही राज्य के विकास का आधार है। विधानसभा अध्यक्ष आदरणीय डॉ. रमन सिंह ने इस योजना को सुशासन, संवेदनशील प्रशासन और सामाजिक उत्थान की ऐतिहासिक पहल बताया। व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति महोदय महामहिम श्री सी.पी.राधाकृष्णन जी द्वारा भी महतारी वंदन योजना को “सशक्त महिला — समृद्ध छत्तीसगढ़” की दिशा में यह योजना एक ऐतिहासिक और प्रभावी कदम सिद्ध हो रहा बताया है। छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय जी की नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार का संकल्प है कि छत्तीसगढ़ की प्रत्येक महतारी सम्मानित, सुरक्षित और सशक्त हो।
सीएन आई न्यूज से विजय निषाद की रिपोर्ट
