श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था द्वारा 26 जनवरी को मनाया गया वार्षिकोत्सव

श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था द्वारा 26 जनवरी को मनाया गया वार्षिकोत्सव । सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी । रायपुर- 26 जनवरी, रविवार को श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था द्वारा पुजारी वाटिका, मठपारा,कैलाश पुरी में वार्षिकोत्सव धूमधाम और भव्य आयोजन कर मनाया गया ।उक्त कार्यक्रम में समाज की महिलाओं, युवक-युवतीयों एवं बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक एवं प्रतियोगिता में भाग लिया ।कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना एवं भगवान श्रीपरशुराम जी की पूजा अर्चना के साथ किया गया। कार्यक्रम श्री गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था, श्रीगौड़ ब्राह्मण युवा मंडल और श्री गौड़ ब्राह्मण महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया । श्री गौड़ ब्राह्मण संस्था द्वारा श्री संजय चौबे जी दुर्ग एवं श्रीमती प्रतिष्ठा हरितवाल जी का विशेष सम्मान किया गया । इस कार्यक्रम में समाज के सभी विप्रजनों की उपस्थिति रही।



