“वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह”

आज दिनाँक 04/01/2025 को शासकीय आदर्श महाविद्यालय महासमुन्द (लोहराकोट) में “वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह संस्था प्रमुख प्राचार्य महोदय डॉ एस. एस. तिवारी एवं महाविद्यालय के नोडल अधिकारी आदरणीय पी.एस. ठाकुर सर के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं राजकीय गीत के गायन के साथ हुआ। तत्पश्चात् संस्था प्रमुख के द्वारा उद्बोधन प्रस्तुत किया गया । इसके पश्चात् महाविद्यालय के नोडल अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमे उन्होने महाविद्यालय की उपलब्धियों के बारें मे सविस्तार जानकारी प्रदान किये।
कार्यक्रम की अगली कडी में महाविद्यालय के द्वारा आयोजित विविध कार्यकमो एवं कीडा प्रतियोगिता मे विजयी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह एवं मेडल से पुरस्कृत किया गया। इसके पश्चात् सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रारंभ हुआ जिसमे छात्र-छात्राओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं के द्वारा बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दिया गया। जिसमे विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ जैसे छत्तीसगढ़ी नृत्य, सम्बलपुरी नृत्य, आदिवासी नृत्य, बॉलीवुड नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, देशभक्ति गीत एवं नाटक प्रमुख है। कार्यक्रम के अंतिम क्षण में सज्जाद अहमद गनई सर के द्वारा आभार प्रगट किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गायन के साथ किया गया।
इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का सुचारु रुप से मंच संचालन सोनिया पटेल, बजरंग पाव, आस्था पटनायक और अंजुम कुरैशी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को अच्छे से संचालित करने में महाविद्यालय के समस्त अतिथि व्याख्याताओं एवं कर्मचारीयों का सहयोग सराहनीय रहा।
उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के मिडिया प्रभारी गीतेश पटेल सर द्वारा दी गई।