श्रीसुदर्शन संस्थानम् में भव्यता से आयोजित होगा अन्नकूट महोत्सव

0

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – भगवत्पाद शिवावतार आदि शंकराचार्य महाभाग द्वारा संस्थापित चार आम्नाय पीठों में से एक ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरी ओड़िशा में स्थित है। शंकराचार्य परम्परा में वर्तमान शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वतीजी महाराज 145 वें तथा श्रीमन्नारायण परंपरा में 155 वें क्रम में प्रतिष्ठित हैं। श्रीगोवर्द्धनमठ पुरी से हरिहर आश्रम वृंदावन उत्तरप्रदेश ; शिवगंगा आश्रम प्रयागराज उत्तरप्रदेश ; दक्षिणेश्वर मूर्ति आश्रम अस्सी घाट वाराणसी ; श्रीविमलाम्बा देवी संस्थान होशियारपुर पंजाब तथा श्रीसुदर्शन संस्थानम् रायपुर छत्तीसगढ़ संबद्ध है। पुरी शंकराचार्य महाभाग द्वारा चातुर्मास्य के अवसर पर जुलाई 2021 में श्रीगोवर्द्धनमठ से उद्घोषित संकल्प की आगामी साढ़े तीन वर्षों में भारत हिन्दू राष्ट्र के रूप में उद्भाषित होगा , तब से हिन्दू राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया निरन्तर जन सामान्य को आंदोलित कर रही है। वर्तमान में पूज्यपाद शंकराचार्यजी दिल्ली परिक्षेत्र में राष्ट्रोत्कर्ष अभियान प्रवास पर हैं। हिन्दू राष्ट्र निर्माण जन जागृति अभियान में प्राप्त सूत्रात्मक संकेत प्रकल्प जैसे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ , मठ मंदिरों को शक्ति केन्द्रों के रूप में सशक्त बनाकर शिक्षा , रक्षा , शील , शुचिता के लिये कार्य करना , आमजन की सक्रिय सहभागिता हेतु प्रति परिवार एक रूपया अर्थदान तथा एक घंटा श्रमदान प्रकल्प के क्रियान्वयन करना ही महाराजश्री द्वारा संस्थापित संगठन धर्मसंघ पीठ परिषद् , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी का प्रमुख लक्ष्य है। छत्तीसगढ़ राज्य में श्रीसुदर्शन संस्थानम् रावांभाठा रायपुर समस्त शिष्यों एवं सनातनी धर्मालम्बियों का आस्था का केन्द्र है , यहाँ गोशाला संचालित है। जिसमें देशी गोवंश का संवर्द्धन होता है साथ ही आगामी कार्ययोजना में वेद पाठशाला संचालित किया जाना है।श्रीसुदर्शन संस्थानम् रायपुर से ही प्रांतीय कार्यालय भी संचालित हो रहा है। वहाँ पर प्रांतीय पदाधिकारियों / रायपुर इकाई एवं आसपास के क्षेत्र के भक्तों की सहभागिता से निरंतर विभिन्न प्रकल्प एवं आराधना पर्व आयोजित होता रहा है। इसी क्रम में दीपावली के अवसर पर दीप महोत्सव तथा अन्नकूट महामहोत्सव दिनांक 14 नवंबर को पूर्वाह्न ग्यारह बजे से भव्यता से आयोजित है , जिसमें आसपास के ग्रामीणजनों की सहभागिता भी रहेगा। पूजा , अर्चना के पश्चात सामूहिक भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था रहेगी। प्रांतीय संगठन ने सभी इकाईयों से आह्वान किया है कि अपने अपने क्षेत्रों में हिन्दू राष्ट्र संकल्प के साथ सभी दीप महोत्सव तथा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन सभी स्थानीय सनातनी बंधुओं के सक्रिय सहभागिता से आयोजित कर इसका समुचित प्रचार प्रसार करें , जिससे कि अन्य लोग भी प्रेरणा प्राप्त कर सकें। इसी के साथ आज शंकराचार्य आश्रम रायपुर स्थित सरोवर में धनतेरस के अवसर पर दीपदान का कार्यक्रम भी आयोजित है , प्रांतीय कार्यकारिणी समिति ने सभी गुरू भाई बहनों एवं आसपास के लोगों से इस दीपदान महापर्व में शामिल होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *