मुख्यमंत्री जी के जन्मदिवस पर हाईस्कूल विजयनगर में न्योता भोजन का आयोजन किया गया

मुख्यमंत्री जी के जन्मदिवस पर हाईस्कूल विजयनगर में न्योता भोजन का आयोजन किया गया
कोरबा-दिपका विजयनगर शासकीय हाईस्कूल स्कूल विजयनगर में दिनांक 21/02/2024को शासकीय प्राथमिक शाला बिंझरा शासकीय माध्यमिक शाला विजयनगर एवं शासकीय हाईस्कूल विजयनगर तथा गांव के गणमान्य नागरिकों व शिक्षक शिक्षिकाओ के साथ न्योता भोजन कराया गया।
न्योता भोजन के साथ कक्षा दसवीं के बच्चों को प्रवेश पत्र देते हुए बिदाई समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में जनपद सदस्य ढुरेना क्षेत्र शैलबाई कंवर जी, पूर्व जनपद सदस्य भैयाराम कंवर,लगनदास महंत, धजाराम चौहान, प्रहलाद सिंह कंवर, रामलाल देवांगन,डाॅ. लक्ष्मीनारायण निर्मलकर, प्रधान पाठक कोसले सर,सिदार मैडम, संस्था प्रधान प्रचार्य अवस्थी मैडम, संस्था के शिक्षक शिक्षिकायें कमला पटेल, लिलीग्रस कुजूर, कमल सिंह मरकाम, अनिता पटेल, सी.ए.सी. अंसारी सर प्रधान पाठक सुमन चौबे, प्रधान पाठक प्रमिला राजवाड़े एवं हरिराम पटेल भृत्य तथा बच्चों की सराहनीय उपस्थिती रही।
सी एन आई न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।