ग्राम सड़क चिरचारी में बस स्टैंड के पास सट्टा लिखते एक आरोपी रंगे हाथ पकड़ाया

0

ग्राम सड़क चिरचारी में बस स्टैंड के पास सट्टा लिखते एक आरोपी रंगे हाथ पकड़ाया

आरोपी के कब्जे से 02 नग सट्टा पट्टी, 01 नग डॉट पेन एवं 01 नग POCO कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल कीमती ₹4000 सहित नगदी रकम ₹ 1700 जप्त

आरोपी के विरुद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत् की गयी कार्यवाही

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं अनु.अधि. पुलिस श्री आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अवैध शराब एवं जुआ-सट्टे की अवैध कारोबार की रोकथाम अभियान के तहत आज दिनांक 01.09.2025 को थाना प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा के नेतृत्व में थाना बागनदी पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम सड़क चिरचारी में बस स्टैंड के पास
आरती होटल आम जगह में आरोपी संतोष मंडावी, पिता स्व. जगन्नाथ मंडावी, उम्र 28 वर्ष, निवासी घोरतलाब (अ) को
कागज पर विभिन्न अंकों में रुपए पैसों का हार जीत का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खिलाते रंगे हाथ पकड़ा गया, आरोपी के कब्जे से 02 नग सट्टा पट्टी, 01 नग डॉट पेन एवं 01 नग POCO कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल कीमती ₹4000 सहित नगदी रकम ₹ 1700 जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना बागनदी में अपराध क्रमांक 18/2025 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ! थाना बागनदी में अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी है !

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा सउनि. विनोद कुमार वर्मा, आरक्षक टाकेश्वर पटेल, संजय साहू एवं रंजीत चौरसिया थाना बागनदी की भूमिका सराहनीय रहा ।

सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *