आजादी का अमृत महोत्सव

0

ग्राम पंचायत बरपानी मे स्थित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खैरा व शाला बरपानी में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति खैरा पंजीयन क्रमांक 201 में मुख्य अतिथि निर्मल सिंह ठाकुर के द्वारा ग्राम पंचायत बरपानी मे सरपंच रेशमलाल मैत्री, शाला बरपानी मे प्राचार्य रघुनन्दन पटेल, आंगनबाडी बरपानी मे दयाराम साव व धन्वंतरि हॉस्पिटल मे संचालक डॉ कुलदीप यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
स्वतंत्रता दिवस पावन पर्व में स्कूल प्रांगण को शिक्षकों और विद्यार्थियों तथा समिति प्रांगण को समिति प्रभारी हेतराम पटेल टीम के सहयोग से तोरण से सजाया गया, प्रातः प्रभातफेरी में भारतमाता की वेशभूषा में विद्यार्थी को तैयार किया गया इस दिवस हेतु बच्चों की उत्सुकता देखते ही बनती है। सर्वप्रथम संस्था बरपानी पर ps/ms/hss के संयुक्त रूप से आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भारतमाता,छत्तीसगढ़ महतारी,सरस्वती माँ की पूजा अर्चना के पश्चात झंडा तोलन कर झंडा सलामी के साथ ही राष्ट्रगान गाया गया तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा रैली निकालते व नारा लगाते हुए विद्यार्थियों ने उमंग व पुरे जोश के साथ पुरे ग्राम बरपानी का नारे व जयकारा लगाते हुए भ्रमण किया।
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर
इस कार्यक्रम में यमल दास बर्मन, पुनीत नायक, वीरेंद्र खूंटे, महेश पटेल, पुष्कर नायक, पुष्पेंद्र साहू, घनश्याम साहू एवम तथा जनप्रतिनिधि बलवान सिंह ठाकुर, अदालत, विजय, नरेश पटेल, कृष्णा, चन्दन नायक, पदमन साहू, मोहन साहू, उसत नायक, तिलक नायक, जगदीश नायक, किशोर बाघ, आत्माराम पटेल, खिरप्रसाद पटेल, केदार नायक, गजेंद्र, बिहारी नायक, जयसिंह नायक, तिजऊ यादव संस्था के भूतपूर्व शिक्षक के. के. साहू, मेला राम श्रेय,शिक्षक व्ही तांदुलाने, के एस ठाकुर,जे के नायक, के के वर्मा,बी एल सिदार,एल एस भोई,संदीप साहू,लोचन पटेल,पवन पटेल, इंद्रा पटेल ,टी सी भोई,विनीता नायक, हरीश पारेश्वर, सुखराम बरिहा,मिडिल स्कूल स्टाफ ए के सांड,दीपक नायक,,के बी नायक,दीपक साहू ,द्वारिका चौहान,प्रायमरी स्कूल स्टाफ ,यू एस ठाकुर मैडम, मनीराम मैत्री के साथ ही बड़ी संख्या में गांव व आसपास गांव के नागरिक मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान वितरण किया गया व कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी लोगो का प्राचार्य आर. एन. पटेल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *