अमित बघेल पुलिस की गिरफ़्त में अग्रवाल समाज ने किया पुलिस का धन्यवादअग्रवाल समाज ने की अमित बघेल के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की माँग
अमित बघेल पुलिस की गिरफ़्त में अग्रवाल समाज ने किया पुलिस का धन्यवाद
अग्रवाल समाज ने की अमित बघेल के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की माँग
सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
रायपुर-दिनांक 05/12/2025। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ समाज सेवी संजीव अग्रवाल ने अग्रवाल समाज एवं सिंधी समाज के आराध्य देवों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने तथा समाज में फूट डालने के आरोप में गिरफ्तार किए गए अमित बघेल के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
अग्रवाल द्वय ने कहा, छत्तीसगढ़ की शांतिपूर्ण सामाजिक फिजा को दूषित करने वाले अमित बघेल की गिरफ्तारी पर वे पुलिस प्रशासन को बधाई देते हैं।
डॉ अशोक अग्रवाल,संजीव अग्रवाल ने अपने बयान में कहा, “अमित बघेल ने न केवल अग्रवाल समाज के अराध्य देव महाराज अग्रसेन जी और सिंधी समाज के भगवान झूलेलाल जी का अपमान किया, बल्कि उसने छत्तीसगढ़ के भोले-भाले युवाओं को भड़काकर सिंधी, मारवाड़ी, अग्रवाल सहित देश के विभिन्न समुदायों और राज्यों के विरुद्ध नफरत फैलाने का घृणित कार्य किया। उसके बयानों का उद्देश्य राज्य को बांटना और ‘अखंड भारत’ के संकल्प को कमजोर करना प्रतीत होता है।”
उन्होंने आगे कहा, “छत्तीसगढ़ सदैव से सभी समुदायों के लिए प्रेम और सौहार्द की भूमि रही है। यहां के लोगों ने कभी भी भाषा, प्रांत या जाति के आधार पर भेदभाव को स्थान नहीं दिया है। अमित बघेल जैसे तत्वों का उद्देश्य इसी सामाजिक सद्भाव को तोड़ना है।”
अग्रवाल ने राज्य प्रशासन एवं कानून व्यवस्था से अपील करते हुए कहा कि अमित बघेल के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने, समाज में विद्वेष फैलाने और राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने के सभी आरोपों में कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मांग की कि ऐसे मामलों में दोषियों को त्वरित सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति समाज की शांति भंग करने का साहस न कर सके।
अग्रवाल समाज ने इस मौके पर सभी समुदायों से अपील की है कि वे ऐसे प्रयासों में न आएं जो समाज को बांटते हैं और देश की एकता एवं अखंडता के लिए खतरा पैदा करते हैं। समाज की शांति बनाए रखने के लिए सभी को सजग रहना चाहिए।
डॉ अशोक अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, हरि बल्लभ अग्रवाल, अमर अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संजय चौधरी, योगेश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल रायगढ़, अंकित अग्रवाल, शोभा केडिया, भारतीअग्रवाल , मनोज गोयल, मनोज अग्रवाल तरुण अग्रवाल, नितिन अग्रवाल एवं साथियों ने रायपुर पुलिस को बहुत-बहुत साधुवाद दिया है और कहा है कि, न्याय के आगे हर किसी को झुकना पड़ता है वहीं प्रशासन , शासन ने इस पूरे एपिसोड में भगोड़े को पकड़ा है। संगठन की लड़ाई, इस भगोड़े की गंदी ओछी मानसिकता और विचारधारा के खिलाफ है, जो हिंदुत्व को बांटती है। छत्तीसगढ़ के सभी वासी एक है, सभी छत्तीसगढ़िया आपस में भाई-भाई हैं।
संजय अग्रवाल
महामंत्री
