छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के अमरनाथ सिंह निष्कासित , रवि धनगर होंगे नए सचिव

रायपुर/छत्तीसगढ़:- छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में 8.4.2025 को रायपुर के होटल ब्लूबेरी में विशेष वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमे खिलाड़ियों के प्रोत्साहन व आगामी प्रतियोगिता में चयन सुविधाओ के ऊपर चर्चा हुई , बैठक की अध्यक्षता जी. एस .बाबरा छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के वरिष्ठ सदस्य अतुल शुक्ला, खेल अधिकारी शिवराज साहू, खेल विभाग से वरिष्ठ कोच टी एन रेड्डी व संघ के अध्यक्ष महेंद्र आहूजा कोषाध्यक्ष जगपाल सिंह व छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों के सचिव व अध्यक्ष उपस्थित थे जिनमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई ।
जिनमे सचिव अमरनाथ सिंह का ए.एफ.आई में जिलो के अध्यक्ष / सचिव की गलत जानकारी , आर्थिक अनियमत्ता, एवम संस्था विरोधी कार्यो में लिप्त होने के कारण सभी जिला संघ के सर्वसम्मति से निष्कासन किया गया,साथ ही सदस्य के सुशील मिश्रा , देवेंद्र राठौर , पी जी जय कृष्णन को कार्यकारिणी से हटाया गया और इनके स्थान पर सचिव पद पर रविशंकर धनगर को नियुक्त किया गया व प्रबन्धन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें महेंद्र आहूजा अध्यक्ष ,रवि शंकर धनगर सचिव सहसचिव विनोद नायर, आदित्य सिंह , ऋतिका यादव , अरुण पाल , सुनील नायर , अनिरुद्ध जी उपाध्यक्ष सुरेश क्रिस्टोफर ,सौरभ लुनिया ,रणविजय प्रताप सिंह , परमेश्वर राम भगत , पपिंदर सिंह , कोषाध्यक्ष जगपाल सिंह धालीवाल होंगे। बैठक में संघ के चेयरमैन जी एस बाबरा ने अपने उदबोधन में समस्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए एथलेटिक्स के क्षेत्र में कड़ी मेहनत पर जोर देने की बात कही, वही अध्यक्ष महेंद्र आहूजा ने एथलेटिक्स खिलाड़ियों को हरसम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।