कांकेर कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के साथ साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष इन्द्रजीत बिस्वास एवं पुर्व विधानसभा प्रत्याशी रूपसिंग पोटाई के द्वारा आज सुबह से ही कापसी, पखांजुर, एवं बांदे में बैठक लिया

0

पखांजूर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट :-मो-6268535584

कांकेर कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के साथ साथ ही ब्लॉक कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष इन्द्रजीत बिस्वास एवं पुर्व विधानसभा प्रत्याशी रूपसिंग पोटाई के द्वारा आज सुबह से ही कापसी, पखांजुर, एवं बांदे में बैठक लिया एवं सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के एकजुट होकर पार्टी के कार्य करने की एवं पार्टी के निष्ठावान जमीनी कार्यकर्ता के रूप में बीरेश ठाकुर जी ने जो कार्य किये,वो बहुत संतोषजनक है साथ ही इन्द्रजीत बिस्वास जी ने तर्ज कसते हुए कहा पिछले कई बार भाजपा के सांसद चुनकर आये न ही परोलकोट वासियों के कुछ काम किया न ही कांकेर लोकसभा में कुछ काम हुआ सिर्फ जुमला ही देते आ रहे है उन्होंने ये भी कहा कि पिछले चुनाव में बहुत के कम वोटों से हार हुई थी कार्यकर्ता को वो हार न हो इसलिए हर कार्यकर्ता को जी जान से काम करने की एवं कांग्रेस पार्टी को जीत दिलाने की बात कहीं आज के बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी कांग्रेस कमिटी जिला सचिव हर्षित मिर्धा जी रतन राय जी प्रदीप बाइन जी भावेश चक्रबर्ती जी आशुतोष बिस्वास जी पवित्र घोष जी अनिमेष चक्रबर्ती जी हरिदास सरकार जी शिशिर मालाकार जी तपन बिस्वास जी कमल देवनाथ जी विकाश हालदार जी साधन जी गोपाल कुंडु जी युवा कांग्रेस जिला महासचिव दिपंकर सरकार अनिवाश राय एवं सभी वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed