अमलेश्वर शिव महापुराण कथा के आयोजन की सभी तैयारीयां लगभग पूरी।स
अमलेश्वर शिव महापुराण कथा के आयोजन की सभी तैयारीयां लगभग पूरी।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी.
अमलेश्वर -27 मई से पंडित प्रदीप मिश्रा जी सिहोर वाले अंतराष्ट्रीय कथा वाचक के श्रीमुख से शिवमहापुराण कथा का श्रवण करने प्रदेश के लाखों लोग पहुंचने वाले हैं, जिसकी तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। शिवमहापुराण कथा श्रवण के लिए लगभग दो लाख श्रृद्धालुओं के बैठने कि व्यवस्था की गई है ।