आयो लाल, झूलेलाल के जयकारों से गूंजा अहमदाबाद शहर झुलेलाल
आयो लाल, झूलेलाल के जयकारों से गूंजा अहमदाबाद शहर झुलेलाल सिंधियों के संप्रदाय के बीच एक लोककथात्मक देवता है, जो पाकिस्तान और भारत के आधुनिक गणराज्यों में सिंधी हिंदुओं के सबसे प्रतिष्ठित देवता हैं। झूलेलाल, वरुण के अवतार, नदी के बीच में कमल के फूल पर बैठे हैं और चांदी की मछलियों (पल्ला मछली) के जोड़े से घिरे हुए हैं।
सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल जी की जयंती सिंधी समाज के लोगों द्वारा बुधवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। लोगों ने गाजे-बाजे व जयकारे के बीच झूले लाल की शोभा यात्रा एवम आकर्षक झांकी भी निकाली। शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल, संत कंवरराम, भगवान शिव , राधाकृष्ण, देवी दुर्गा समेत कई झांकियां थी। इनके अलावा कई संदेशपरक झांकियां भी शामिल हुई।कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
झूलेलाल मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में झूलेलाल मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। जिस मार्ग से शोभायात्रा गुजरी, भक्ति की बयार चल पड़ी। मार्ग, दरवाजे, सड़कों के डिवाइडर व झरोखे लोगों के अटे हुए थे। हर किसी में भगवान झूलेलाल के प्रति श्रद्धा भाव नजर आ रहा था। इस अवसर पर एक बाइक रैली श्री कमलेश चलानी के नेतृत्व में नरोड़ा पाटिया से इंदिरा ब्रिज तक निकाली गई
बैण्ड-बाजे, डीजे पर भगवान झूलेलाल व हिन्दी सिंधी भजन गूंजते रहे। श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर नृत्य करते रहे। इससे पहले विधायक नरोड़ा डा,पायल मनोज कुकरानी ,कमलेश चबलानी,नरोड़ा काउंसलर,कुबेर नगर काउंसलर, भाजपा नेता
व अन्य अतिथियों ने चेती चंद महोत्सव समिति के सदस्य एवम विकास 84 नाना चिलोरा के श्री अमित भाई,गुलसान पंजवानी,जितेंद्रज्ञान चंदनानी,श्याम लाल रमानी,मयूर वाधवानी,कपिल गैहानी,मनीष कटवानी,हरेश सिदवानी,मनोहर चतानी,गौरव ललवानी समेत अन्य गणमान्यों के साथ झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया।
जोरदार आतिशबाजी एवम 100 ट्रक के साथ झूलेलाल महोत्सव
शोभायात्रा नरोड़ा पाटिया से रवाना होकर कुबेर नगर, राजवीर सर्कल, नोबल सर्कल, सरदार नगर से होते हुए अंत में , इंदिरा ब्रिज पहुंचा जहां आतिशबाजी की गई और ज्योति को साबरमती नदी में विसर्जित किया गया।