कलेक्टर आदेश के बाद खरसिया तहसीलदार के द्वारा स्वयं उपस्थित होकर के कब्ज दिलाया

0

आज दिनांक को कलेक्टर आदेश के बाद खरसिया तहसीलदार के द्वारा स्वयं उपस्थित होकर के कब्ज दिलाया गया एवं इस पूरी कार्रवाई में एनफोर्समेंट डायरेक्टर सूर्यकांत यादव ,शैलेंद्र शर्मा ,राजस्व निरीक्षक, पटवारी ,माल जमादार छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की तरफ से क्षेत्रीय कार्यालय से आलोक कुमार ,शाखा प्रबंधक अमरजीत शर्मा, शशांक शर्मा एवं थाना खरसिया से पुलिस बल उपलब्ध थे जिसमें ताले को मशीन के द्वारा कट करके खोला गया एवं बैंकों को कब्जा दिलाया गया एवं स्व पाना देवी अग्रवाल एवं अन्य के द्वारा लगभग 21 लाख का लोन बकाया था एवम 2013 से खाता खराब NPA चल रहा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *