अवैध रेत खनन व परिवहन के मामले में प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाहीकोटा SDM पीयूष तिवारी ने रात में पकड़ा अवैध रेत खनन करते: पोकलेन जेसीबी और डंपर को किया सीज

0

सुरेंद्र मिश्रा जिला ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर / कोटा SDM ने रात में पकड़ा अवैध खनन। बेलगहना क्षेत्र के अरपा नदी के सोढ़ा खुर्द छतौना में काफी दिनों से रात के अंधेरे में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से खनन किया जा रहा था। पुलिस जान कर भी अनजान बनी हुई थी। वहीं खनन विभाग भी गोलमोल कर रहा था। एसडीएम पीयूष तिवारी ने शनिवार देर रात छापेमारी की, जहां मौके पर एक पोकलेन एक जेसीबी और तीन डंपर पर अवैध रेत खनन व परिवहन के मामले में प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। कोटा छेत्र में अवैध रेत खनन व परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज राजस्व विभाग की टीम द्वारा अरपा के नदी में चल रहे अवैध खनन के बाद परिवहन करने वाले दो हाईवा सहित एक पोकलेन एक जेसीबी को जब्त किया गया है। जब्त रेत और गाड़ियों को माइनिंग विभाग को सुपुर्द किया जाएगा। जिनके द्वारा नियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें सोढ़ा खुर्द व छतौना के ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि मे 10 बजे से हाइवा मे रेत परिवहन किया जाता है जिसके विरोध करने पर बाहरी लोग अथवा रेत माफिया द्वारा ग्रामीणों को धमकाया जाता है जिससे वे डरे सहमे रहते हैं क्षेत्र के लोगों को दहशतजदा होकर जीना पड़े यह भी विचार का विषय है विभाग मौन धारण किये हुए क्या इन लोगों भगाने के बजाय पनाह दिए हुए है।
बता दें कि कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने जिले में अवैध रेत खनन व परिवहन के मामले में सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अवैध रेत खनन व परिवहन के मामले में शासन के नियमानुसार संबंधितों पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed