दिघवाड़ी उपकेन्द्र में नया 3.15 एम.व्ही.ए. का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर हुआ क्रियाशील

0

इसके ऊर्जीकरण से 32 ग्रामों के रहवासियों को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति

मोहला/मानपुर/अम्बागढ़ चौकी, 05 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के ग्रामीण अंचलों में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी कड़ी में मोहला उपसंभाग के ग्राम दिघवाड़ी में विद्यमान 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र में नये 3.15 एम0व्ही0ए0 का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया। इस प्रकार दिघवाड़ी उपकेन्द्र की क्षमता 4.75 एम0व्ही0ए0 से बढ़कर 6.30 ए0व्ही0ए0 हो गया है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के अथक प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से दिघवाड़ी उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

मोहला़ संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री अनिल कुमार रामटेके ने बताया कि दिघवाड़ी उपकेन्द्र में 1 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से स्थापित नये 3.15 एम0व्ही0ए0 का अतिक्ति पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से लगभग 32 ग्रामों के 2676 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट एवं अधीक्षण अभियंता श्री एस. कंवर ने कार्यपालन अभियंता, श्री ए0के0 रामटेके, श्री एम0के0 साहू, श्री ए.डी. टण्डन, सहायक अभियंता श्री एस0 पी0 ठाकुर, श्री शिरीष मिलिंद और उनकी टीम को बधाई दी है।

समाचार क्रमांक 17/16/2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed