शिवकुमार कुंभकार पिता स्व. सुरजू कुंभकार उम्र 32 साल निवासी वार्ड नंबर 10 छुरिया।
ज्ञानेंद्र सिंह पिता स्व. सुखनारायण सिंह उम्र 42 साल निवासी वार्ड नंबर 8 छुरिया। थाना के पीछे राजनांदगांव जिला राजनांदगाव (छ0ग0) **छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट ** छुरिया = श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृृत्व मे थाना छुरिया पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 10.06.2024 को मुखबीर की सूचना पर आरोपी शिवकुमार कुंभकार से 14 पाव देसी शराब एवं बिक्री रकम 300 रू एवम् ज्ञानेंद्र सिंह से 15 पाव देसी शराब एवं बिक्री रकम 320रु आरोपियों के कब्जे से कुल 29 पौवा देशी देशी प्लेन शराब मात्रा 5.220 बल्क लीटर कीमती 2610 रूपये एवं बिक्री रकम 620 रूपये मिला जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियो के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध सबूत पाये जाने से पृथक-पृथक अप0क्र0 139/24, अप0क्र0 140/24 धारा 34(1) आबकारी एक्ट कायम कर कार्यवाही किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास, asi एस एल कंवर, आर. आसवन वर्मा, जयराम निषाद की सराहनीय भूमिका रही।