अंबाह पुलिस के द्वारा कोम्बिन्ग गस्त के दौरान स्थाई वारंटी सहित अवैध शराब व अवैध हथियार के विरुद्ध की कार्यवाही

अंबाह पुलिस के द्वारा कोम्बिन्ग गस्त के दौरान स्थाई वारंटी सहित अवैध शराब व अवैध हथियार के विरुद्ध की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद सिंह ठाकुर की दिशा निर्देशन एवं अंबाह एसडीओपी रवि सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार के नेतृत्व में अवैध शराब, अवैध हथियार एवं इनामी फरारी स्थाई वारंटीओ की धर पकड़ हेतु आदेश निर्देश प्राप्त हुए इसके पालन में कोम्बिन्ग गस्त के दौरान दिनांक 30 एवं 31 /03/20240को मुखबिर सूचना द्वारा 34 आबकारी एक्ट की 03 कार्यवाही करते हुए ग्राम लखुआ /कछपुरा से 15 पेटी अवैध देशी शराब कीमत 75000 रूपए की जप्त कर आरोपी धर्मसिंह पुत्र कालीचरण कुशवाहा उम्र 35 साल निवासी ग्राम लखुआ थाना अंबाह को गिरफ्तार किया गया वापसी पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत किया गया एवं ग्राम बीज का पुरा तिराहा अंबाह से आरोपी हरवीर सिंह पुत्र परशुराम गुर्जर उम्र 35 साल निवासी ग्राम बीच का पुरा थाना अंबाह के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मैं राउंड के साथ जप्त किया गया जिस पर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया एवं तीन स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार, क्राइम ब्रांच प्रभारी दीपेंद्र यादव एवं उनकी टीम ,साइबर सेल प्रभारी अभिषेक जादौन एवं उनकी टीम, एसआई बालम कुमार, एसआई मनीष गुर्जर, एसआई प्रज्ञाशील , एसआई विवेक राय,
सउनि किशन सिंह, आरक्षक रविंद्र ,आरक्षक कुलदीप भदोरिया ,आरक्षक सत्येंद्र सिंह आरक्षक दीपक पचोरी की सराहनीय भूमिका रही।