जिले में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री करने वाले पर कार्यवाही शुरू
पहले दिन 3 आरोपियों पर शराब की अवैध बिक्री पर हुई कार्यवाही
कलेक्टर और एसपी ने जिले में मादक पदार्थों के परिवहन, भंडारण और बिक्री करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं
कवर्धा, 01 सितंबर 2023। विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले में शराब की अवैध बिक्री, परिवहन एवं महुआ शराब बनाने वालो पर कार्यवाही शुरू कर दी है। कवर्धा विकासखंड के पिपरिया तहसील अंतर्गत ग्राम जैतपूरी और धनौरा में संयुक्त टीम ने आज शराब की अवेध बिक्री पर लगाम लगाते हुवे 03 कोचियों पर कार्यवाही की है। जैतपुरी और धनौरा में पिछले लंबे समय से शराब की अवैध बिक्री की सूचना मिल रही थी। एसडीएम श्री पीसी कोरी और आबकारी विभाग के संयुक्त टीम ने ग्राम जैतपुरी में लोमस कश्यप और नरेंद्र कश्यप के पास से 5 पेटी देशी शराब जप्त की। इसी प्रकार ग्राम धनौरा में राजेश बंजारे के पास से 50 नग देशी शराब जप्त किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
उल्लेखनीय है की कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने गुरुवार को सुबह प्रशानिक और पुलिस अफसरों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में मादक पदार्थों की अवैध परिवहन, भंडारण और बिक्री करने वालो पर छापेमार कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए है। वही एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने भी जिले के थाना, चौकी प्रभारियों को गांव-गांव में बेचने वाले शराब कोचियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है। कलेक्टर के निर्देशों के अनुपालन में आज कवर्धा विकासखंड में शराब की अवैध बिक्री पर कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी प्रकार बोडला, पंडरिया, सहसपुर लोहार क्षेत्र में वाहनों की जांच की गई। वही जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने चिल्फी के अंतर्राजीय चेकपोस्ट में अन्य प्रांतों से आने वाले छोटी बड़ी सभी वाहनों की जांच की गई।
जांच के दौरान एक करोड़ रुपए बरामद किया गया।इसकी जांच जारी है।
बतादे की जिले में मादक पदार्थों के अवैध परिवहन, भंडारण और बिक्री और जुवा सट्टा जैसे अवैध गतिविधियों पर रोक और नियंत्रण लगाने के लिए 6 विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई है। इस संयुक्त टीम में प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम के साथ साथ पुलिस, वन, आबकारी, परिवहन और जीएसटी विभाग का अमला शामिल है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट