राजनांदगांव नगर निगम एवं यातायात विभाग द्वारा नो पार्किंग एवं अतिक्रमण पर कार्यवाही।
राजनांदगांव नगर निगम एवं यातायात विभाग द्वारा नो पार्किंग एवं अतिक्रमण पर कार्यवाही।
आज दिनांक 13.05.2024 को पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात निरीक्षक श्री अजय खेस, श्री नवरतन कश्यप, सउनि श्री येनलाल चन्द्राकर, कुंजलाल साहू, कमल किशोर श्रीवास्तव, थानेश्वर प्रसाद बांधव एवं नगर निगम के सब इंजीनियर श्री अनुप पांडे, श्री डागेश्वर एवं दिलीप गोस्वामी की उपस्थिति में शहर के जय स्तंभ चौक, जूनी हटरी, गुड़ाखू लाईन, आजाद चौक, भारत माता चौक, कामठी लाइन, सिनेमा लाईन, मानव मंदिर, फौव्वारा चौक में रोड पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायी पर कार्यवाही कर रोड पर रखे फ्लैक्स को हटाने एवं जप्ती की कार्यवाही की गयी। साथ ही शहर के भीतर अव्यवस्थित नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर यातायात विभाग द्वारा चालानी कार्यवाही किया गया। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगा। शहर के सभी व्यवसायी से अपील है कि रोड के बाहर सामान न लगाये एवं सभी वाहन चालक अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्किंग करें। यातायात व्यवस्था बनाये रखने यातायात नियमों का पालन करे एवं असुविधा से बचे।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट