पुलिस चौकी चिचोला द्वारा अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही आरोपी कविता साहू से 18 पाव देशी शराब व बिक्री रकम 400 जप्त किया गयाआरोपी कविता साहू से 18 पाव देशी शराब व बिक्री रकम 400 जप्त किया गया
पुलिस चौकी चिचोला द्वारा अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही
आरोपी कविता साहू से 18 पाव देशी शराब व बिक्री रकम 400 जप्त किया गया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव श्री मोहित गर्ग व श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री राहूल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन पर जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब की बिक्री रोकने की मुहीम पर पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले के नेतत्व में पुलिस चौकी चिचोला हमराह स्टाप दिनांक 11.06.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मुंगलानी रोड साहू किराना स्टोर के पास लालबहादूर नगर में एक महिला अपने हाथ में एक प्लास्टिक की थैला में अवैध रूप से शराब रखी है। जो अवैध रूप से धन अर्जित करने हेतु अवैध शराब बिक्री कर रही है। कि सूचना पर हमराह स्टाप एवं गवाहन के मौके पर रेड कार्यवाही किये मौके एक महिला लाल नीले रंग का थैला पकडे़ खड़ी थी। उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम कविता साहू पति नंदकुमार साहू उम्र 26 साल साकिन पाथरी लालबहादूर नगर पुलिस चौकी चिचोला जिला राजनांदगांव (छ0ग0) का रहने वाली बताई तलाशी लेने पर एक लाल नीला छींटदार प्लास्टिक के थैला में रखा 18 पौवा शोले प्लेन देशी शराब प्रत्येक पौवा में 180 मि.ली. व शराब बिक्री रकम 400/रू जुमला शराब 3.240 बल्क मिलीलीटर जुमला किमती 1840/रू समक्ष गवाहन के बरामद कर जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा- 34(ं1) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्व कर आरोपी को गिरफतार किया मामले जुर्म जमानतीय होने पर जमानत मुचलक पर रिहा किया गया
उपर्रोक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी चिचोला के पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक कृष्णा पाटले सउनि. ए.पी.शीला ,आर. 1342 का कार्य सराहनीय रहा।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
