छुरिया जनपद समान्यसभा नियम विरुद्ध ब्लाक काग्रेंस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि बनकर बैठक मे शामिल?

0

छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट।*

छुरिया ;-खुज्जी विधानसभा मे बीजेपी काग्रेंस दोनों दलो के नेताओं के आपसी जुगलबंदी को लेकर ऐसे मामले सामने आता है, की इन चंद नेताओं केभूमिका पर सवाल खड़ा होना लाजमी हो जाता है ,मामला छुरिया जनपद का है जहाँ वर्तमान मे जनपद अध्यक्ष भाजपा से है ,वहाँ लगातार समान्य सभा के मिटींग मे विधायक केअधिकृत लेटर बैगर मिटींग मे विधायक प्रतिनिधि के रूप मे छुरिया ब्लॉक काग्रेंस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि के रूप मे हिस्सा लेने का जानकारी है, सूत्रों से खबर है, खुज्जी विधायक द्वारा छुरिया जनपद के लिए अपने प्रतिनिधि किसी को भी अधिकृत नहीं किया है,कलेक्टर व जनपद कार्यलय मे नियुक्ति संबंधित को पत्र जारी नही हुआ है,

मिटींग मे बगैर अधिकृत पत्र के जनपद अध्यक्ष ने ब्लाक👉छुरिया जनपद समान्यसभा नियम विरुद्ध ब्लाक काग्रेंस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि बनकर बैठक मे शामिल?*

छुरिया ;-खुज्जी विधानसभा मे बीजेपी काग्रेंस दोनों दलो के नेताओं के आपसी जुगलबंदी को लेकर ऐसे मामले सामने आता है, की इन चंद नेताओं केभूमिका पर सवाल खड़ा होना लाजमी हो जाता है ,मामला छुरिया जनपद का है जहाँ वर्तमान मे जनपद अध्यक्ष भाजपा से है ,वहाँ लगातार समान्य सभा के मिटींग मे विधायक केअधिकृत लेटर बैगर मिटींग मे विधायक प्रतिनिधि के रूप मे छुरिया ब्लॉक काग्रेंस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि के रूप मे हिस्सा लेने का जानकारी है, सूत्रों से खबर है, खुज्जी विधायक द्वारा छुरिया जनपद के लिए अपने प्रतिनिधि किसी को भी अधिकृत नहीं किया है,कलेक्टर व जनपद कार्यलय मे नियुक्ति संबंधित को पत्र जारी नही हुआ है,

मिटींग मे बगैर अधिकृत पत्र के जनपद अध्यक्ष ने ब्लाक काग्रेंस कमेटी का.अ. को मिटींग मे बैठने सहमति क्यों दिया?

जनपद पचायत छुरिया समान्यसभा हो या समान्य प्रसासन का मिटींग इसमे सदस्यों के अलावा बाहरी व्यक्ति को बैठक मे शामिल होने अनुमति नहीं दिया जाता है मगर ताज्जुब का विषय है छुरिया जनपद मे सारे नियम कानून को ताक मे रखकर काग्रेंस के कार्यवाहक ब्लाक काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष को विधायक के बगैर नियुक्ति पत्र के बैठक मे हिस्सा लिया जो चर्चा का विषय है , सवाल उठता विधायक द्वारा उक्त ब्लाक काग्रेंस कमेटी के का. अ. अध्यक्ष के नाम से प्रतिनिधि का कोई पत्र जनपद कार्यलय मे आया नहीं है,फीर उन्हें बैठक मे बैठने का अनुमति किसने दिया यह एक बड़ा सवाल है,काग्रेंस के जनपद सदस्यों का इस इस मामले पर मौन साधना समझ मे आता है पर भाजपा के नेताओ व जनपद सदस्यों का इस पर खामोशी अख्तियार करना और आपत्ति नही लेने , कई प्रकार के संदेहों को जन्म देता है,आखिर ये रिस्ता क्या कहलाता है। काग्रेंस कमेटी का.अ. को मिटींग मे बैठने सहमति क्यों दिया?*

जनपद पचायत छुरिया समान्यसभा हो या समान्य प्रसासन का मिटींग इसमे सदस्यों के अलावा बाहरी व्यक्ति को बैठक मे शामिल होने अनुमति नहीं दिया जाता है मगर ताज्जुब का विषय है छुरिया जनपद मे सारे नियम कानून को ताक मे रखकर काग्रेंस के कार्यवाहक ब्लाक काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष को विधायक के बगैर नियुक्ति पत्र के बैठक मे हिस्सा लिया जो चर्चा का विषय है , सवाल उठता विधायक द्वारा उक्त ब्लाक काग्रेंस कमेटी के का. अ. अध्यक्ष के नाम से प्रतिनिधि का कोई पत्र जनपद कार्यलय मे आया नहीं है,फीर उन्हें बैठक मे बैठने का अनुमति किसने दिया यह एक बड़ा सवाल है,काग्रेंस के जनपद सदस्यों का इस इस मामले पर मौन साधना समझ मे आता है पर भाजपा के नेताओ व जनपद सदस्यों का इस पर खामोशी अख्तियार करना और आपत्ति नही लेने , कई प्रकार के संदेहों को जन्म देता है,आखिर ये रिस्ता क्या कहलाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *