अवैध रूप से शराब बिक्री करने का आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अपने घर में अवैध रूप से शराब बिक्री करने के आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश शेंडे ने अरविन्द तिवारी को बताया अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिये जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना नवागढ़ पुलिस को गत दिवस 03 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी सुनील पंकज निवासी कटौद द्वारा अपने घर में अवैध रूप से शराब बिक्री की रही है। मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही कर मौके पर आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक जरीकेन में रखे जुमला 55 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 5500 रूपये को बरामद किया गया।आरोपी सुनील कुमार के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 235/ 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। नवागढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश शेंडे के नेतृत्व में किया गया , जिसमें उप निरीक्षक रमेश एक्का , आरक्षक भुनेश्वर पटेल , बलराम यादव , टुकेश्वर डनसेना का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी
सुनील पंकज उम्र 29 वर्ष निवासी कटौद , थाना नवागढ़ , जिला जांजगीर चांपा (छग)।