अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने की आरोपिया जेल दाखिल

0

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के आरोपिया को थाना सरिया पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहाँ से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति निमिषा पाण्डेय ने अरविन्द तिवारी को बताया पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना / चौकी प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध जुआ , सट्टा , शराब , मादक पदार्थ गांजा में सलिप्त व्यक्तियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर 13 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। आज सुबह लगभग आठ बजे जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देवगांव डीपापारा के पास आरोपिया श्यामबाई सिदार भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब रखकर बिकी कर रही है। उपरोक्त सूचना पर घटनास्थल ग्राम देवगांव डीपापारा जाकर रेड कार्यवाही किया गया। वहां पर आरोपिया श्यामबाई सिदार के कब्जे से उसके आधिपत्य में रखे तीन प्लास्टिक जरीकेन में रखा हुआ जुमला 13 लीटर हाथ भठ्ठी का बना कच्ची महुआ शराब एवं शराब बिकी रकन 200 रुपये कुल जुमला कीमती 2800 रुपये को जप्त किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से आरोपिया के विरूद्ध थाना सरिया में अपराध क्रमांक -98/2025 धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। इसी प्रकार थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिकी करने वालों के विरुद्ध सरिया पुलिस द्वारा द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक मोतीलाल डनसेना , सुमन चौहान , प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिदार , आरक्षक श्रवण टंडन , राजेश नारंग और महिला आरक्षक सविता यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपिया –

श्यामबाई सिदार पति शौकीलाल सिदार 43 वर्षीया निवासी – देवगांव , थाना – सरिया , जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छत्तीसगढ़)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed