अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने का आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा – मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही करते हुये अवैध शराब बिक्री करने के आरोपी को नवागढ़ थाना पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश शेन्डे ने अरविन्द तिवारी को बताया कि
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिये लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी टीकम चंद के कब्जे से दस लीटर अवैध कच्ची महुआ कीमती 1000 रुपये को बरामद कर आरोपी के विरुद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 503/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से नवागढ़ थाना पुलिस ने विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश शेन्डे थाना प्रभारी नवागढ़ , प्रधान आरक्षक प्रेमलाल दिवाकर , आरक्षक रमेश भारद्वाज , रामसरकार कश्यप , अमन राजपूत एवं थाना स्टाफ का सराहनिय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी –
टीकम चंद उम्र 46 वर्ष निवासी – मिसदा , थाना – नवागढ़ , जिला – जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़)।
