मकान एवं दुकान में अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाला आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – अपने मकान एवं दुकान में अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले आरोपी को थाना गिधौरी पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नवरंगपुर में एक आरोपी शराब कोकिया अपने मकान एवं दुकान में आसपास के क्षेत्र में सप्लाई/बिक्री करने के लिये भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाकर डम्प किया गया है। इसके साथ ही अवैध महुआ शराब बनाने के लिये महुआ पास (लहान) भी भारी मात्रा में रखा गया है , जिसका उपयोग आगे चलकर महुआ शराब बनाने में किया जायेगा। सूचना पर गत दिवस 14 सितम्बर सायं के समय निरीक्षक के.सी.दास , सहायक उप निरीक्षक नेहरू साहू , प्रधान आरक्षक मानिक राम , आरक्षक नरेंद्र निषाद , सुजीत तंबोली की पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित योजना बनाकर ग्राम नवरंगपुर में छापा मारा गया। इस दौरान मौके पर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी नरेंद्र कुमार उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम नवरंगपुर थाना गिधौरी को पकड़ा गया। आरोपी से 16600 रूपये कीमती मूल्य का 83 लीटर महुआ शराब एवं बिक्री रकम 300 रूपये जप्त किया गया है। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में महुआ शराब पकड़े जाने के डर तथा उसे छुपा कर कहीं रखे होने के अंदेशा पर संपूर्ण स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया , जिसमें महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल लगभग 8400 रूपये कीमती मूल्य का 1200 किलोग्राम महुआ पास (लहान) भी बरामद किया गया , जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया है। प्रकरण में पकड़े गये आरोपी नरेंद्र कुमार के विरुद्ध थाना गिधौरी में अपराध क्र. 195/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना गिधौरी पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहाँ से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।