घर घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा – घर में अकेली पाकर महिला से छेड़छाड़ करने के आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश शेंडे ने अरविन्द तिवारी को बताया पीड़िता आज एक नवंबर को सुबह आठ बजे अपने घर पर अकेली थी। तभी आरोपी देवीलाल कश्यप घर अंदर आया और पीड़िता को घर में अकेली देखकर बेइज्जती करने की नियत से हाथ बांह पकड़ा। मना करने पर गाली गलौच किया और हाथ मुक्का से मारपीट किया तब यह चिल्लाई तो आरोपी भाग गया। पीड़िता द्वारा घटना के संबंध में अपने पति को बताने पर थाना रिपोर्ट करने जा रही थी तो आरोपी द्वारा रास्ते में पीड़िता को थाना मत जाना , नहीं तो अच्छा नहीं होगा कहकर जान से मारने की धमकी दे रहा था , दोनो किसी तरह थाना आये। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 322/23 धारा 452 , 354 ख , 323 , 506 बी , 190 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर नवागढ़ पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी को उसके निवास से पकड़कर हिरासत में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुये नवागढ़ पुलिस ने आरोपी को त्वरित विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक कमलेश शेंडे एवं थाना नवागढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी –
देवी लाल कश्यप उम्र 25 वर्ष निवासी महंत , थाना नवागढ़ , जिला जांजगीर चांपा।