गांजा तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार
दो पैकेट मे कुल 10.380 कि.ग्रा. गांजा जप्त, आरोपी रिमाण्ड में भेजे गये

0


रायपुर पुलिस


गांजा तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार
दो पैकेट मे कुल 10.380 कि.ग्रा. गांजा जप्त, आरोपी रिमाण्ड में भेजे गये जेलवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारिया,े ए.सी.सी.यू. को अन्य राज्यो से आने वाले शराब तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब, गांजा, नशीली टेबलेट की खरीदी बिक्री करने वाले लोगो के संबंध मे पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन मे रायपुर पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियो द्वारा इस संबंध मे सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमो से भी सूचना संकलन एकत्रित किये जा रहे है।

इसी क्रम मे थाना मंदिर हसौद पुलिस को दिनांक 19.01.2024 को मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति मंदिर हसौद रिंग रोड नं. 03 मोड के पास काला रंग के बैग मे अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखा है जो विधानसभा की ओर जाने साधन का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर सउनि. चन्द्रहास वर्मा द्वारा हमराह स्टाफ प्र.आर. 1698 अशोक वर्मा, पेट्रोलिंग स्टाफ के साथ जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी रामरतन तोमर पिता जगन्नाथ तोमर उम्र 38 वर्ष ग्राम सिंगार चोली थाना सिंध्दीगंज जिला सिहोर मध्यप्रदेश के कब्जे से एक काला रंग के बैग अंदर दो पैकेट मादक पदार्थ गांजा वजनी 10.380 कि.ग्रा. किमती 1,03,800 रूप्ये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमाण्ड मे जेल भेजा गया।

जप्त मशरूका- दो पैकेट मादक पदार्थ गांजा वजनी 10.380 कि.ग्रा. किमती 1,03,800 रूपये

गिरफ्तार आरोपी-
1- रामरतन तोमर पिता जगन्नाथ तोमर उम्र 38 वर्ष ग्राम सिंगार चोली थाना सिंध्दीगंज जिला सिहोर मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *