भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए करें कार्य – कलेक्टर

0

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए करें कार्य – कलेक्टर
– अंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थित चेकपोस्ट पाटेकोहरा एवं अन्य बार्डर में अवैध शराब के परिवहन, अन्य मादक पदार्थ, वस्तुओं तथा नगदी के लेन-देन पर कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश
– मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत 30 अगस्त को हितग्राहियों को उनके खाते में राशि का किया जाएगा अंतरण
– 5 सितम्बर को मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत जीर्णोद्धार किए गए स्कूलों का होगा लोकार्पण
– स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को गति देने कहा
– निर्वाचन से जुड़े सभी नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की
– साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न
राजनांदगांव 29 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए घुमंतू पशुओं को रेडियम पेंट लगाने तथा कांजी हाऊस में रखने के लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत है। रेवाडीह में कांजी हाऊस निर्माणाधीन है, साथही अन्य स्थानों में भी कांजी हाऊस निर्माण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि 30 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत हितग्राहियों को उनके खाते में राशि का अंतरण करेंगे। 5 सितम्बर को मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत जीर्णोद्धार किए गए स्कूलों का लोकार्पण करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी कार्य करेंगे। अंतर्राज्यीय सीमाओं पर स्थित चेकपोस्ट पाटेकोहरा एवं अन्य बार्डर में अवैध शराब के परिवहन, अन्य मादक पदार्थ, वस्तुओं तथा नगदी का लेन-देन के अपराधिक प्रकरणों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कलेक्टोरेट एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में लगे अधिकारियों को ड्यूटी से विलोपित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम गति देने की आवश्यकता है। इसके अंतर्गत 30 अगस्त को स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदान जागरूकता हेतु बनाए गए राखियों का वितरण बीएलओ द्वारा किया जाएगा। 4 सितम्बर को दिव्यांगजनों के लिए मतदाता जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। 8 सितम्बर को पोस्ट कार्ड अभियान अंतर्गत बच्चे मतदान करने के लिए अपने अभिभावकों को प्रेरित करते हुए पोस्ट कार्ड में पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बुजुर्ग एवं महिला मतदाताओं तथा 18 वर्ष से अधिक युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उक्त बातें कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए स्ट्रांग रूम की पूरी तैयारी करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची त्रुटि रहित रहनी चाहिए। इसके लिए सभी राजस्व अधिकारी बीएलओ को मार्गदर्शन देते रहें और मानिटरिंग करते रहें। ऑब्र्जवर, उडऩदस्ता दल, स्थैतिकनिगरानी दल, वीडियो निगरानी दल एवं अन्य महत्वपूर्व सेवाओं में लगे टीम के लिए वाहन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश परिवहन अधिकारी को दिए। उन्होंने निर्वाचन कार्यों से जुड़े सभी नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने गोधन न्याय योजना अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट की जानकारी ली तथा वर्मी कम्पोस्ट के उठाव में गति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सुपोषण योजनांतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिए जा रहे अण्डा वितरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी स्कूलों में अध्यापन कार्य के लिए जरूर जाएं। ऑनलाईन कोचिंग अंतर्गत लगभग 8 हजार बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं, इसमें और बच्चों को जोडऩे के लिए कहा। उन्होंने धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स, शालाओं की मरम्मत, मछली घर, बॉटनिकल गार्डन, घुमंतू पशुओं की टैगिंग, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, संपर्क डिवाईस टीकाकरण, चिटफण्ड कंपनी सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, तहसीलदार अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *