सुदूर वनांचल क्षेत्रों में विभिन्न खेलों के प्रतिभावान बच्चों को सुअवसर प्रदान करता हुआ अभ्युदय यूथ क्लब
कोरबा-पोंडी उपरोड़ा वन बंधु परिषद एकल अभियान अपने पंच मुखी शिक्षा से सुदूर वनांचल दूरस्थ क्षेत्रों के गांव गांव में अलख जगाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं इसी कड़ी में अभ्युदय यूथ क्लब खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम से गांवों के 12 से 15वर्षों के बच्चों को खेल के क्षेत्र में यह दूसरा मौका प्रदान कर रहा है जिसमे कबड्डी,ऊंची कूद, लंबी कूद, दौड़ बालक बालिका दोनों वर्गों का शामिल किया गया तथा बालक वर्ग में कुश्ती प्रतियोगिता को विशेष रूप शामिल किया गया जिससे गांव से दूध दही घी मक्खन से पहलवानो को मौका मिलेगा,इसी कड़ी में पोंडी उपरोड़ा मे संच स्तरीय खेल कूद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे गांवो से सैकड़ों बच्चे शामिल होकर 34बच्चे चयन किया गया,इस अवसर पर गांव के वरिष्ठ व्यक्ति उपस्थित होकर खेल कूद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग किए।जिसमे अंचल ग्राम स्वराज प्रमुख बिसाहू सिंह कंवर के गरिमामय उपस्थिति में संच प्रमुख घनश्याम चौहान द्वारा मंच संचालन किया गया एकल अभियान के आचार्यगण उपस्थित होकर सहयोग किए।
सी एन आई न्यूज कोरबा छत्तीसगढ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।