लगातार चोरी को अंजाम देने वाला शातिर चोर और उसके साथी चढ़े पुलिस के हत्थे।

0

लगातार चोरी को अंजाम देने वाला शातिर चोर और उसके साथी चढ़े पुलिस के हत्थे।

चोरी के 02 प्रकरण के आरोपी को 48 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

चोर के पास से 01 चांदी का लछमी करधन 29.5 तोला कीमती 15000 रुपये, 02 चांदी का 03 मासा पायल कीमती 15500 रुपये, 03 चांदी का 09 मासा बचकानी करधन कीमती करीबन 900 रुपये, 04 चांदी का 2.5 तोला बचकानी कंगन कीमती करीबन 780 रुपये जप्त

चोर के 02 सहयोगी साथी भी हुए गिरफ्तार

01 – जिला कबीरधाम के पुलिस चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा में दिनांक 15.05.2024 को प्रार्थी छत्रपाल साहू पिता कुम्भकरण साहू उम्र 24 वर्ष निवासी गेंदपुर चौकी बाजार चारभाठा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 14.05.2024 को रात्रि में हम सभी परिवारजन खाना खाकर सो गये सुबह उठने पर पता चला कि घर के कमरे में रखे आलमारी खुला हुआ है देखे तो आलमारी में रखे नकदी रकम 10000/- रुप्ये (दस हजार रूप्ये), मेरे पत्नि का चांदी का करधन पुरानी इस्तेमाली 40 तोला किमती करीबन – 20000 /- रूप्ये एवं मेरी लड़की का चांदी का करधन 10 तोला किमती करीबन-5000/- रूपये, व एक – एक मासा का सोन का लॉकेट किमती करीबन 10000/- रूपये व 10 नग एक-एक तोला का चांदी का कंगन किमती करीबन 5000/- रूपये, कुल किमत लगभग 50000 /- रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट के आधार पर चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 337/24 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया तथा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, श्री पुष्पेंद्र बघेल एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रतीक चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन में अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं चोरी गये समानों की बरामदगी के लिए पुलिस चौकी एवं सायबर सेल सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। प्राप्त सूचना के आधार पर राजा धुर्वे पिता स्व. छोटू धुर्वे उम्र 24 वर्ष निवासी गैंदपुर चौकी बाजार चारभाठा व सहयोगी 01 – दिनेश सेन पिता स्व. हीराराम सेन उम्र 20 वर्ष निवासी गेंदपुर चौकी बाजार चारभाठा 02 – खूबीराम साहू पिता खिलावन साहू उम्र 28 वर्ष निवासी सूरजपुरा थाना सहसपुर लोहरा जिला कबीरधाम को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी गये समानों को मुख्य आरोपी राजा धुर्वे अपने पास छुपाकर रखना बताये जाने पर आरोपी के निशानदेही पर 29.5 तोला लक्ष्मी करधन,कीमती 15000 रुपये, 3 तोला दो मासा चांदी का पायल कीमती 15500, एक तोला 9 मासा बचकानी चांदी का करधन कीमती 900 रुपये, पांच जोड़ी बचकानी चांदी का करधन 2.5 तोला 780 रुपये को बरामद किया जाकर प्रकरण में धारा 34, 414 भादवी जोड़कर आरोपियो को विधिसंगत् गिरफ्तारी कार्यवाही कर माननीय सीजेएम न्यायालय कवर्धा में रिमांड पर पेश किया गया है

02- दिनांक 29.04.2024 को प्रार्थी वेदराम चौहान पिता भानुराम चौहान उम्र 33 वर्ष निवासी कोड़िया चौकी दसरंगपुर थाना पिपरिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 28.04.2024 के रात्रि 09:00 बजे से दिनांक 29.04.24 के सुबह 05.00 बजे के मध्य प्रार्थी के किराए के दुकान च्वाइस सेंटर संचालित किया है दुकान के अंदर रखे 14500/- रुपये नगदी, एक नग एचडी आईपी कैमरा, एक नग जिओ का वाईफाई,ब्लूटूथ स्पीकर,चार्जर 10250 रुपये जुमला कीमती 24750 रुपये को किसी अज्ञात चोर ने रोशन दान को तोड़कर दुकान अंदर घुसकर चोरी किया है कि रिपोर्ट पर चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 306/24 धारा 457,380, भादवी कायम कर विवेचना में लिया तथा घटना के सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर दिए गए वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं चोरी गये समानों की बरामदगी के लिए पुलिस चौकी एवं तकनीकी टीम से विशेष गठित कर सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर *राजा धुर्वे पिता स्व.छोटू धुर्वे उम्र 24 वर्ष निवासी गेंदपुर चौकी बाजार चारभाठा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया आरोपी को विधिसंगत् गिरफ्तारी कार्यवाही कर माननीय न्यायालय कवर्धा पेश कर रिमांड पर जिला जेल भेजा गया उक्त कार्यवाही में *पुलिस चौकी प्रभारी बाजार चारभाठा उप निरीक्षक तारन दास डहरिया,प्रधान आरक्षक हेमप्रसाद चंद्रवंशी, हरीशंकर सुमन , जितेन्द्र साहू एवं आरक्षक गीताराम श्रीवास, मिथुननाथ योगी, यशवंत मेरावी, प्रवीण साहू, द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed