संत कबीर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला धौराभाठा में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया।

0

संत कबीर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला धौराभाठा में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के उद्घाटन में डोंगरगांव जनपद सदस्य एवं एसएमडीसी अध्यक्ष सुश्री मीनाक्षी देशलहरे जी मुख्य अतिथि एवं जिला दिव्यांग संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष श्री हेमन दास साहू जी, एवं एसएमडीसी सदस्य श्री सोमेश्वर साहू जी विशेष अतिथि के रूप में तथा संस्था के प्राचार्य श्री पी आर पटेल एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। प्रथम दिवस कीड़ा प्रभारी श्री अनिल कुमार साहू जी के निर्देशन में विद्यार्थियों का शालेय कीड़ा प्रतियोगिता तथा द्वितीय दिवस संस्था के विद्यार्थियों के द्वारा निर्मित विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी , पालक शिक्षक बैठक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बृहद आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के द्वारा लगभग 25-30 मॉडल बनाए गए थे जिसे देखने के लिए ग्राम वासियों एवं पालको का भीड़ उमर पड़ा था। बच्चों के इस प्रकार क्रिएटिविटी को देखकर पालको एवं ग्रामवासियो में हर्ष का माहौल व्याप्त था। द्वितीय दिवस समापन बेला में श्री हेमन साहू जी श्री सोमेश्वर साहू जी श्रीमती तानिया साहू जी श्रीमती फुलेश्वरी साहू जी श्रीमती किरण देशलहरे जी एवं प्राचार्य श्री पी आर पटेल जी के द्वारा क्रीडा प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री युगल किशोर रजक ने किया। संस्था के प्राचार्य श्री पी आर पटेल ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के सहयोग हेतु एवं सफलता के लिए एसएमडीसी के सभी सदस्य एवं स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *