एक पेड़ माँ के नाम पौधरोपण कार्यक्रम ग्राम -खुटेरी में आयोजित हुआखुटेरी
एक पेड़ माँ के नाम पौधरोपण कार्यक्रम ग्राम -खुटेरी में आयोजित हुआ
खुटेरी, गत दिनों ग्राम खुटेरी में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के थीम पर पौधरोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में खुटेरी के तालाब पार और विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग प्रकार के एक सौ पौधों का रोपण किया गया। इस जनहितकारी कार्य में प्रमुख रूप से ग्राम के सरपंच घनश्याम धाँधी, उपसरपंच चंचल सिन्हा, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष महेश ध्रुव, पूर्व अध्यक्ष नेतराम सिन्हा, वरिष्ठ नागरिक रैंनसिंह नेताम, पालक व समिति सदस्य गजानन्द निषाद,भूतपूर्व छात्र गिरधारी के साथ-साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुटेरी के प्रभारी प्रधानपाठक पालेश्वर पटेल,प्राथमिक विद्यालय खुटेरी के प्रधानपाठक डोलामणी साहू,सहायक शिक्षक कन्हैयालाल पटेल और दोनों विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपना योगदान दिया। धरती में हरियाली और खुशहाली लाने के लिए बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। ग्राम प्रमुख ने प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सबको आगे आने का संदेश दिया। डोलामणी साहू ने अपने संबोधन में एक पेड़ माँ के नाम को जन-जन का अभियान बनाने हेतु आग्रह करते हुए कहा कि हमें पौधे लगाने के साथ-साथ इनकी सुरक्षा भी करनी है। उन्होंने पेड़-पौधे और जीव-जंतुओं को एक दूसरे का पूरक मानकर इनका संरक्षण कर धरती को हरा भरा बनाने के लिए प्रेरित किया।वृक्ष हमारे मित्र हैं जैसे नारों के साथ सब एक नया सवेरा का सपना लिए अपने घरों को प्रस्थान किये। सरपंच ने सभी सहयोगियों का आभार मानते हुए ऐसे ही एकता बनाये रखने की अपील की।