पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने वाले 01 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक सहित कुल 02 गिरफ्तार
रायपुर पुलिस
दिनांक 27.10.2023
पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने वाले 01 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक सहित कुल 02 गिरफ्तार
थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत रामकुण्ड स्थित महावीर मंदिर के पास दिये थे घटना को अंजाम।
पुरानी रंजिश बना हमला का कारण।
घटना मंे संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत बालक है अपराधिक प्रवृत्ति का, जो थाना आजाद चौक से पूर्व में भी हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित मारपीट के मामलों में 04 बार रह चुका है जेल निरूद्ध।
आरोपी बसंत निषाद उर्फ मटरू भी पूर्व मंे थाना आजाद चौक से रह चुका है जेल निरूद्ध।
घटना में प्रयुक्त चाकू को किया गया है जप्त।
दोनों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 357/23 धारा 307, 34 भादवि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
विवरण – प्रार्थी रोहित निषाद ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रामकुंड बगीचा पारा मंे रहता है तथा प्रार्थी का भतीजा गौतम निषाद उर्फ दादू रोजी मजदूरी का काम करता है। 02 दिन पूर्व गौतम निषाद उर्फ दादू का एक लड़के से वाद विवाद हो गया था, कि दिनांक 25.10.2023 को प्रार्थी का भतीजा जो अपने दोस्त छोटू निषाद, उत्तम निषाद, ओमकार निषाद, तथा एक और अन्य दोस्त जिसका नाम भी ओमकार निषाद है के साथ में महावीर मंदिर के पास में बैठा था, तभी वह लड़का अपने दोस्त बसंत के साथ आया और पुरानी रंजिश को लेकर मुझे मारा था आज तुझे जान से मार दूंगा कहते हुए प्रार्थी के भतीजे गौतम निषाद उर्फ दादू को मारपीट करने लगे और अपने पास में रखे चाकू से उसकी हत्या करने की नियत से उसके सीने और पेट में चाकू से वार किये जिससे वह गिर गया, वहां पर उपस्थित गौतम निषाद उर्फ दादू के दोस्तों के द्वारा बीच बचाव किया गया तथा गौतम निषाद उर्फ दादू को उपचार हेतु अस्पताल मंे भर्ती कराया गया। जिस पर दोनों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 357/23 धारा 307, 34 भादवि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी आजाद चौक के नेतृत्व में थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी एवं पीड़ित सहित उसके अन्य साथियों से विस्तृत पूछताछ कर दोनों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी बसंत निषाद एवं विधि के साथ संघर्षरत एक बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना मंे प्रयुक्त 01 नग चाकू जप्त कर दोनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
प्रकरण में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत बालक अपराधिक प्रवृत्ति का है, जो थाना आजाद चौक से पूर्व में भी हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित मारपीट के मामलों तथा आरोपी बसंत निषाद उर्फ मटरू भी पूर्व मंे थाना आजाद चौक से जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार
01. बसंत निषाद उर्फ मटरू पिता समारू निषाद उम्र 19 साल निवासी अंगारमोती मंदिर के सामने आमापारा थाना आजाद चौक रायपुर।
02. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।