सावन माह पर 72 साल बाद बना दुर्लभ संयोग,भक्तों पर रहेगी शिवकृपा ।

सावन माह पर 72 साल बाद बना दुर्लभ संयोग,भक्तों पर रहेगी शिवकृपा ।
सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।
छ.ग.प्रदेश -सावन के इस मास में 72 साल के बाद ऐसा दुर्लभ संयोग आया है कि सावन माह की शुरुआत और समापन दोनों ही सोमवार के साथ होगा ।ऐसा संयोग 1953 में बना था।
इस बार पहला सावन सोमवार 22 जुलाई 2024 को और अंतिम
सावन सोमवार 19 अगस्त 2024 को होगा ।
इस सावन मास में अनेक शुभ योग बन रहे हैँ जिससे भक्तों की मनोकामनाओं को भगवान भोलेनाथ पूर्ण करेंगे ।
प्रदेश के सभी शिव मंदिरों में भगवान की भक्ति में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही हैं ।
भक्त भगवान को बेलपत्र और समीपत्र के साथ जल चढा़कर आशीर्वाद लेते हैं ।
