माननीय कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा के नेतृत्व में ग्राम भटभेरा में हाई स्कूल प्रांगण में प्रार्थना सेट का स्वीकृति प्रदान किया गया एवं नेतृत्व में भूमि पूजन किया गया

सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत भटभेरा में कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा की नेतृत्व में हाई स्कूल प्रांगण में प्रार्थना शेड का भूमि पूजन किया गया

इस अवसर पर उपस्थित जिला अध्यक्ष आनंद यादव सिमगा ब्लॉक के जनपद अध्यक्ष दौलत पाल सुहेला मंडल के अध्यक्ष हेमंत बघमार पूर्व जिला पंचायत सदस्य अदिति बघमार डॉक्टर मोहनलाल वर्मा जिला पंचायत सदस्य करण वर्मा विधायक प्रतिनिधि दिनेश चवरे सरपंच संघ के अध्यक्ष युगल किशोर वर्मा सुहेला


मंडल महामंत्री चैन कुमार जायसवाल अध्यक्ष शाला समिति रामकुमार साहू युवा नेता खोमलाल साहू जनपद सदस्य सरपंच दिलेश्वरी साहू एवं पंचगढ़ समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे प्रार्थना सेट की स्वीकृति पूर्व सरपंच बेदीनबाई रामकुमार साहू के नेतृत्व में कराया गया था जिसका आज भूमि पूजन हुआ इसकी जानकारी नरेंद्र कुमार साहू भटभेरा के द्वारा दिया गया
